---विज्ञापन---

रूस की जनसंख्या बढ़ाने को राष्ट्रपति पुतिन का विवादित बयान-कहा अगर 7 से 8 बच्चे पैदा करें महिलाएं तो आर्थिक मदद देगी सरकार

Russia Vladimir Putin order Russian Women To Have Seven Eight Children: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से महिलाओं को दिए बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। बता दें कि उनका ये बयान रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आया है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 30, 2023 17:03
Share :
रूस में एक महिला को 7 से 8 बच्चे पैदा करने का आदेश, राष्ट्रपति पुतिन बोले-आर्थिक सहायता देगी सरकार

Russia Vladimir Putin order Russian Women To Have Seven Eight Children: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की महिलाओं से आग्रह किया है कि अगर वे सात-आठ या इससे ज्यादा बच्चे पैदा करें तो उन्हें उनकी सरकार की तरफ से आर्थिक और जरूरी सहायता दी जाएगी। राष्ट्रपति ने ऐसा बयान देश की जनसंख्या को बढ़ाने के लिए दिया है, ताकि भविष्य में यूक्रेन जैसे युद्ध के लिए सैनिकों की कमी न रहे। खबरों के अनुसार, पुतिन चाहते हैं कि रूस के लोग पहले के रूसी जारशाही परिवार की तरह अपनी फैमिली बड़ी बनाएं। बता दें कि पुतिन का यह बयान रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 14 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले रूस में पिछले कुछ वर्षों में जन्म दर में कमी देखी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों को बच्चे पैदा करने से रोकने के लिए यूक्रेन पर रूस का आक्रमण भी जिम्मेदार है। बताया जाता है कि रूसी राष्ट्रपति के भी छह बच्चे हैं। हालांकि, व्लादिमीर पुतिन ने सार्वजनिक रूप से दो बेटियां होने की बात स्वीकार की है। वहीं, व्लादिमीर पुतिन के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान के बाद रूस में विवाद खड़ा हो गया है।

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

News24 Whatsapp Channel

---विज्ञापन---

पहले की तरह ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जोर

कथित वीडियो में रूसी राष्ट्रपति राज्य के समर्थन में लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जोर देते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि हमारे कई लोगों के पास एक मजबूत पीढ़ी वाले परिवार की परंपरा है, जिसमें चार, पांच और अधिक बच्चे पैदा होते हैं। विवादास्पद वीडियो में व्लादिमीर पुतिन को रूसियों से अधिक बच्चे पैदा करने की परंपराओं को संरक्षित और पुनर्जीवित करने के लिए कहते हुए भी दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें: कौन है अंजू, जो बेटे-बेटी और पति को छोड़ भाग गई थी पाकिस्तान, चार महीने में प्रेमी संग क्या-क्या गुल खिलाए?

मंदी के चक्कर में लोग नहीं कर रहे ज्यादा बच्चे पैदा

पुतिन ने कहा कि कई बच्चे रखना, एक बड़ा परिवार रखना, रूस के सभी लोगों के लिए एक आदर्श जीवन का एक तरीका बनना चाहिए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रूस में कई परिवार अपना परिवार शुरू करने या बढ़ाने से बहुत घबरा रहे हैं क्योंकि अधिक पुरुषों को युद्ध लड़ने के लिए भेजा जा रहा है। जनसांख्यिकी विशेषज्ञों के अनुसार, रूस की अर्थव्यवस्था में मंदी ने परिवारों को बच्चे पैदा करने से हतोत्साहित किया है।

ये भी पढ़ें: कौन से हैं रहने के लिए दुनिया के सबसे महंगे शहर? जानिए सबसे सस्ते शहर का नाम भी

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 30, 2023 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें