Russia Ukraine War Latest Update: रूस-यूक्रेन जंग को दो साल पूरे होने को है। युद्ध के कारण यूक्रेन पूरी तरह तबाह हो चुका है। वही रूस की स्थिति भी लगातार खराब होती जा रही है। इस बीच खबर है कि रूसी सैनिकों में माउस बुखार फैल रहा है। इस बीमारी के कारण रूसी सैनिकों की आंखों से खून निकल रहा है। उन्हें गंभीर रूप से सिरदर्द होता है और दिन में कई बार उल्टी भी होती है।
यह जानकारी यूक्रेन के खुफिया निदेशालय कुप्यांस्क ने दी है। बता दें कि माउस बुखार स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण है जो चूहों के सीधे संपर्क में आने से या उनके मल में सांस लेने से मनुष्यों में फैलता है। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों में इसके लक्षण साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। कुप्यांस्क ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों ने जब इसकी शिकायत की तो उनके कमांडरों ने इस शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। रूसी कमांडर यह मान रहे हैं कि लंबे समय से युद्ध में होने के कारण सैनिक अब बहाना बनाकर घर लौटना चाहते हैं इसलिए वे इस प्रकार के बहाने बना रहे हैं।
The Russian army around Kupyansk has an outbreak of hemorrhagic fever, dubbed as “mouse fever” since it is transmitted by rodents.
Symptoms include severe headache, fever, rashes, redness, low blood pressure, eye hemorrhages, nausea, and vomiting.https://t.co/9MA3Z7loVl
---विज्ञापन---— Liza Yes 🌻 (@YesQuake) December 20, 2023
लक्ष्य हासिल करने के बाद कायम होगी शांति
स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट की माने तो माउस बुखार के कारण रूसी सैनिकों के लड़ने की क्षमता प्रभावित हो रही है। उधर रूसी राष्ट्रपति के ऑफिस क्रेमलिन की माने तो पिछले 22 महीने से युद्ध चल रहा है लेकिन युद्ध विराम के लिए कोई ठोस कारण अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं रूसी कमांडर दिमित्री पेसकोव ने कहा कि जब तक हम अपने लक्ष्य हासिल नहीं कर लेंगे तब तक शांति कायम नहीं होगी। हमनें कई बार बातचीत की कोशिश की है लेकिन हर बार नतीजा सिफर रहा।