---विज्ञापन---

दुनिया

पुतिन से मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस में बड़ी बैठक, ट्रंप से मिलेंगे जेलेंस्की, कौन-कौन रहेगा मौजूद?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में तीन घंटे चली बैठक के बाद अब ट्रंप यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने जा रहे हैं। यह मुलाकात वाशिंगटन डी.सी. में होगी, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए संभावित शांति समझौते पर चर्चा होगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 18, 2025 07:40
Trump and Zelensky
डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच बैठक की पुरानी फोटो (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच करीब तीन घंटे तक मीटिंग हुई। इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यूक्रेन के साथ सीजफायर को लेकर कोई समझौता तो नहीं हुआ, लेकिन कुछ बातें जरूर हुई हैं। ट्रंप ने कहा कि वह इसके बाद जेलेंस्की और नाटो के साथ बातचीत करेंगे। अब खबर है कि जेलेंस्की आज ट्रंप से मिलने वाले हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की सोमवार को वाशिंगटन डी.सी. पहुंच रहे हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। इस मीटिंग में रूस और यूक्रेन के बीच तीन से भी अधिक समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा होगी। बता दें कि ट्रंप की अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मीटिंग में कोई ठोस समझौता नहीं हो पाया था और अब ट्रंप जेलेंस्की से मीटिंग करने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

यूरोपीय संघ और नाटो नेताओं के साथ फोन पर बातचीत के बाद एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि शुक्रवार को पुतिन के साथ बातचीत “बहुत अच्छी रही। सभी ने यह तय किया कि रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध को समाप्त करने का सबसे अच्छा तरीका सीधे शांति समझौते पर जाना है, जिससे युद्ध समाप्त हो जाएगा, न कि केवल युद्धविराम समझौता होगा। समझौता अक्सर टिकता नहीं है।”

इससे पहले, इसी साल फरवरी महीने में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को ट्रंप ने ओवल ऑफिस में सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी। इसके बाद दोनों के बीच कड़वाहट आ गई थी, लेकिन बाद में स्थिति संभल गई और अमेरिका अब रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने के लिए मध्यस्थता कर रहा है।

यह भी पढ़ें : ‘रूस को अपनी जमीन दे दे यूक्रेन’, जंग रोकने में नाकाम ट्रंप ने दी सलाह!

बताया जा रहा है कि ट्रंप के साथ बैठक में यूरोपीय संघ, नाटो और कई बड़े यूरोपीय देशों के नेता भी जेलेंस्की के साथ मौजूद रहेंगे। यूरोपीय कमीशन की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी कहा है कि इस बैठक में वह भी शामिल होने जा रही हैं। इसके साथ ही इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, नाटो महासचिव मार्क रुटे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भी ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

First published on: Aug 18, 2025 07:28 AM

संबंधित खबरें