---विज्ञापन---

लंदन में हुई थी 14 करोड़ रुपये की लग्जरी घड़ियों की लूट, 8 महीने बाद रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा

Robbery: पिछले साल दक्षिण-पश्चिम लंदन में 1.38 मिलियन पाउंड की लग्जरी घड़ियों की लूट की घटना हुई थी। बाद में पुलिस जांच के दौरान पता चला कि इस घटना को कैसे अंजाम दिया गया था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 6, 2025 17:46
Share :
Robbery of luxury watches
सांकेतिक तस्वीर।

Robbery of luxury watches: पिछले साल 25 मई को दक्षिण-पश्चिम लंदन की एक दुकान से करीब 14 करोड़ रुपये की महंगी लग्जरी घड़ियों की लूट की खबर आई थी। इस खबर ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं। अब करीब आठ महीने बाद यह बात सामने आई है कि यह लूट “सुनियोजित” तरीके से की गई थी। पता चला है कि चोरी की इस घटना में दुकान के मैनेजर समेत अन्य स्टाफ और दुकान मालिक भी शामिल थे। दुखद बात यह है कि दुकान के मैनेजर ने बाद में खुदकुशी कर ली। अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई है।

आरोपी ने कोर्ट में बताई सच्चाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लंदन का एक बड़े शहर और वर्जीनिया की राजधानी रिचमंड में जूनियर कुनू (30 साल) और मैनिक्स पेड्रो (37 साल) ने पिछले साल 25 मई को 247 केटल्स से 70 लग्जरी घड़ियां चुराने की साजिश रचने से इनकार किया। कुनू ने वूलविच क्राउन कोर्ट में गवाही देते हुए कहा, हमने बार-बार कहा, “यह डकैती नहीं थी, यह एक साजिश थी।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें घड़ियां बैग में डालने के लिए 5,000 पाउंड का भुगतान किया जाना था।

---विज्ञापन---

कोर्ट में बताया, यह एक बीमा घोटाला

जूरी सदस्यों को पहले बताया गया था कि स्टोर के ऑफिस मैनेजर 27 वर्षीय ओलिवर व्हाइट ने घटना के अगले दिन दिन खुदकुशी कर ली थी। कुनू ने अदालत को बताया कि उन्हें एक फर्जी डकैती में शामिल होने के लिए भर्ती किया गया था, उन्हें विश्वास है कि यह एक प्रकार का इंश्योरेंस घोटाला है और इंश्योरेंस कंपनी से पैसा लेने की यह साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता कि यह सही में चोरी की घटना है, तो वे इसमें शामिल नहीं लेते। उन्होंने अदालत को बताया, “मुझे पता था कि दुकान में मौजूद व्यक्ति मेरी बात मानेगा। मुझे पता था कि मैं बैग में घड़ियां डालने जा रहा हूँ, और मुझे इसके अलावा कुछ नहीं करना है।”

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 06, 2025 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें