---विज्ञापन---

दुनिया

एकतरफा प्यार में पागल ड्राइवर ने कतर की राजकुमारी को भेजे थे फूल, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

World News in Hindi: यूके की एक कोर्ट ने कतर की राजकुमारी के प्यार में पागल शख्स को सजा सुनाई है। ड्राइवर राजकुमारी से एकतरफा प्यार करता था। शख्स की उम्र 47 साल है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Dec 28, 2024 19:17
World News in Hindi

World Latest News: यूके की कोर्ट ने एक शख्स को सजा सुनाई है। यह शख्स कतर की राजकुमारी के प्यार में पागल था। वह राजकुमारी का पीछा करता था। आरोपी कतर की राजकुमारी हया अल थानी का पूर्व में ड्राइवर रह चुका है। उसे लगता था कि राजकुमारी भी उससे प्यार करती है और वे उसके साथ रोमांटिक रिश्ते में हैं। 47 साल के ड्राइवर के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि वह मानसिक तौर पर बीमार है, उसकी पत्नी भी इस वजह से उसको डिवोर्स दे चुकी है। लेकिन कोर्ट ने इन दलीलों को मानने से इनकार कर दिया।

ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज ने कहा कि बेशक आरोपी मानसिक तौर पर बीमार है। लेकिन उसके व्यवहार की वजह से पीड़िता को परेशानी झेलनी पड़ी है। आरोपी का नाम इहाद अबूसलाह है, जिसे कोर्ट ने 12 महीने जेल की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषी की एक महीने तक काउंसलिंग की जाएगी। इस दौरान उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर में रखा जाएगा। कोर्ट ने कहा कि दोषी हया अल थानी के परिवार से 3 साल तक संपर्क करने की कोशिश भी नहीं करेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:DSP मोहम्मद आदिल बिलाल कौन? पहली पोस्टिंग में लगे हत्या के आरोप, रोहतास में की 6 राउंड फायरिंग!

आरोपी अबूसलाह ने कोर्ट में कबूल किया कि उसने 1 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लगातार राजकुमारी का पीछा किया और स्टाफ के जरिए उनको फूल भेजने की कोशिश की। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सामने आया कि अबूसलाह शाही परिवार की राजकुमारी हया अल थानी का ड्राइवर रह चुका है। इस दौरान दोनों के बीच बातें हुई थीं। अबूसलाह ने धारणा बना ली कि हया उससे प्यार करती हैं और दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:साइको किलर दुल्हन, पति की हत्या कर संदूक में छिपा देती थी लाश, जानें कुरुक्षेत्र के इस केस को

राजकुमारी के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि राजकुमारी को आरोपी ने फूल और नोट्स भेजे थे। यही नहीं, आरोपी ने हया के बर्थडे पर कंगन भी गिफ्ट किए थे। लेकिन तब तक किसी को कुछ नहीं पता लगा था। इसके बाद आरोपी की हिम्मत बढ़ गई। वह राजकुमारी को लगातार फोन करने लगा। राजकुमारी के घर के आसपास आरोपी चक्कर काटने लगा। कई बार उसने राजकुमारी का पीछा किया। वह राजकुमारी के कर्मचारियों से भी नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद राजकुमारी ने उसे नोटिस किया। आरोपी की हरकतों से राजकुमारी परेशान हो चुकी थीं।

राजकुमारी ने पुलिस को दी थी शिकायत

अबूसलाह के बारे में उन्होंने अपने पति को बताया और बॉडीगार्ड्स की डिमांड की। राजकुमारी के वकील के अनुसार उनको बच्चों की चिंता होने लगी थी। चूंकि अबू उनका ड्राइवर रह चुका था, इसलिए आरोपी को हर सदस्य के बारे में पता था। यह निजी जानकारी उनके लिए खतरा बन सकती थी। अबूसलाह के वकील के अनुसार आरोपी के मन में गलत धारणा घर कर गई थी। आरोपी तलाकशुदा है, उसे लगता था कि राजकुमारी शादी कर लेगी। राजकुमारी ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद उसे अरेस्ट किया गया था। आरोपी ने पहली सुनवाई के दौरान ही अपना गुनाह कबूल कर लिया था।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 28, 2024 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें