---विज्ञापन---

कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को नहीं होगी फांसी, अदालत ने मौत की सजा को कारावास में बदला

Qatar Reduced Former Indian Navy Officers Death Sentence: कतर में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व सैनिकों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। लेकिन अब इस सजा पर रोक लगा दी गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 28, 2023 15:54
Share :
Indians Sentenced In Qatar
Representative Image

Qatar Reduced Former Indian Navy Officers Death Sentence : कतर की जेल में बंद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों को सुनाई गई मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार कतर की अदालत ने फांसी की सजा को कारावास में बदलने का फैसला लिया है। आठों को सुनाई गई मौत की सजा को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कतर की अदालत में अपील की थी।

---विज्ञापन---

ये पूर्व अधिकारी पिछले साल अगस्त से जेल की सजा काट रहे हैं। इन पूर्व अधिकारियों पर इजराइल के लिए जासूसी करने का आरोप है। कतर की खुफिया एजेंसी के स्टेट सिक्योरिटी ब्यूरो ने आठों को 30 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। अब उनकी सजा को कम किए जाने के फैसले को भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है।

इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि आठों लोगों की सजा को कम कर दिया गया है। फिलहाल हम विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं। सुनवाई के दौरान अदालत में कतर में हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी आठों लोगों के परिजनों के साथ मौजूद थे। मंत्रालय ने कहा कि हम शुरुआत से इस मामले में उनके साथ खड़े रहे हैं और उन्हें सभी कांसुलर और कानूनी सहयोग उपलब्ध कराते रहेंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 28, 2023 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें