Qatar Reduced Former Indian Navy Officers Death Sentence : कतर की जेल में बंद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों को सुनाई गई मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार कतर की अदालत ने फांसी की सजा को कारावास में बदलने का फैसला लिया है। आठों को सुनाई गई मौत की सजा को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कतर की अदालत में अपील की थी।
Qatar court commutes death sentence 8 Indian ex-Navy personnel, says MEA; To continue to take up the matter with Qatari authorities, the ministry adds. https://t.co/FyOJ22SCXW
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 28, 2023
ये पूर्व अधिकारी पिछले साल अगस्त से जेल की सजा काट रहे हैं। इन पूर्व अधिकारियों पर इजराइल के लिए जासूसी करने का आरोप है। कतर की खुफिया एजेंसी के स्टेट सिक्योरिटी ब्यूरो ने आठों को 30 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। अब उनकी सजा को कम किए जाने के फैसले को भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है।
इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि आठों लोगों की सजा को कम कर दिया गया है। फिलहाल हम विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं। सुनवाई के दौरान अदालत में कतर में हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी आठों लोगों के परिजनों के साथ मौजूद थे। मंत्रालय ने कहा कि हम शुरुआत से इस मामले में उनके साथ खड़े रहे हैं और उन्हें सभी कांसुलर और कानूनी सहयोग उपलब्ध कराते रहेंगे।