Russia Ukraine War Update: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन, यूरोप, नाटो और पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल के साथ यूक्रेन पीस प्लान पर राष्ट्रपति पुतिन की बैठक करीब 5 घंटे चली. हालांकि यूक्रेन पीस प्लान पर सहमति नहीं बनी, लेकिन पुतिन ने कहा कि यूरोपीय देश नहीं चाहते कि रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर हो. उनकी शांति स्थापना की योजना नहीं, वे युद्ध को बढ़ावा दे रहे हैं. अगर यूरोप को युद्ध चाहिए तो रूस तैयार है.
#WATCH | Russian President Vladimir Putin is holding a meeting with US Special Envoy Steven Witkoff
Presidential Aide Yuri Ushakov and Special Presidential Representative for Investment and Economic Cooperation with Foreign Countries, CEO of the Russian Direct Investment Fund… pic.twitter.com/ayWE0Gksis---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 2, 2025
ट्रंप ने बनाया है यूक्रेन पीस प्लान
बता दें कि अमेरिका ने रूस-यूक्रेन का युद्ध खत्म कराने के लिए यूक्रेन पीस प्लान बनाया है, जिसकी शर्तें यूक्रेन और जेलेंस्की ने रिजेक्ट कर दी हैं, इसलिए ट्रंप नए सिरे से शांति वार्ता शुरू कर रहे हैं. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति के सलाहकार जेरेड कुशनर बातचीत के लिए रूस पहुंचे, जहां क्रेमलिन में बंद कमरे में राष्ट्रपति पुतिन और उनके प्रतिनिधिमंडल विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव और निवेश दूत किरिल दिमित्रिएव के साथ उनकी बातचीत करीब 5 घंटे चली.
पुतिन ने यूरोप पर लगाए ये आरोप
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केस में यूरोप पर यूक्रेन संघर्ष समझौते को नाकाम करने का आरोप लगाया. पुतिन ने यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए वार्ता की संभावना जताई, लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि यूक्रेन पीछे नहीं हटता तो रूस बलपूर्वक अपना टारगेट हासिल करेगा. पुतिन ने निशाना साधते हुए यूरोप की सरकारों पर ऐसे प्रस्ताव रखने का आरोप लगाया, जिनका उद्देश्य केवल शांति प्रक्रिया को अवरुद्ध करना है. यूरोप के सुझावों में ऐसी मांगें शामिल हैं, जो रूस को बिल्कुल अस्वीकार्य हैं और दावा किया कि यूरोप ट्रंप के प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.
🚨There is still a lot of work to be done — Yuri Ushakov
— Sputnik (@SputnikInt) December 2, 2025
According to the Presidential Aide, Putin's talks with US envoys were "useful and constructive"
The sides agreed not to disclose the substance of the talks
A Putin-Trump meeting depends on further progress https://t.co/s5xCjuWx2W pic.twitter.com/bXgZejzpfn
पश्चिमी देशों पर पुतिन के ये आरोप
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पश्चिमी देशों पर भी आरोप लगाया और कि आज पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची है. कहीं अस्तित्व की लड़ाई चल रही है तो कहीं कब्जा करने की लड़ाई जारी है. कहीं एक दूसरे को बड़ा साबित करने की जंग है. क्योंकि कुछ देश अपने ‘एकाधिकार वाले दबदबे’ के नीचे दूसरों को दबाना चाहते हैं. दुनिया से मुकाबला करके अपना एकाधिकार स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन वह इसमें नाकाम होंगे और होते रहे हैं. रूस भी उनकी राह में रोड़ा बनकर खड़ा है, अगर वे जंग लड़ेंगे तो रूस भी लड़ेगा.
यूक्रेन को पुतिन की कड़ी चेतावनी
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने टैंकरों पर ड्रोन हमलों के बदले यूक्रेन को समुद्र तक पहुंच बंद करने की भी धमकी दी. उन्होंने यूक्रेन के हमलों को समुद्री डकैती कहा और जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. वहीं इस चेतावनी के जवाब में यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की इन टिप्पणियों से पता चलता है कि वे वास्तविक शांति में रुचि नहीं रखते.










