---विज्ञापन---

कनाडा की राजनीति में बढ़ी पंजाबियों की धाक; बरनाला मूल के जगमीत सिंह की पार्टी NDP ने 57 में से 34 सीटों पर लहराया जीत का परचम

Punjabis In Canada Politics: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में 57 में से 34 सीटों पर पंजाबी मूल के जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने जीत का परचम लहराया है। अब मैनिटोबा में एनडीपी की सरकार बनेगी, वहीं देश में आम चुनाव से पहले हुए यह जीत बड़ी अहमियत रखती है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 9, 2023 00:40
Share :

Punjabis In Canada Politics, ओटावा: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में हुए चुनाव में पंजाबियों ने बड़ी जीत हासिल की है। मैनिटोबा विधानसभा की 57 सीटों में से 34 सीटों पर जीत का परचम लहराने वाली पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) पंजाबी मूल के जगमीत सिंह की है। अब मैनिटोबा में एनडीपी की सरकार बनेगी, वहीं देश में आम चुनाव से पहले हुए यह जीत बड़ी अहमियत रखती है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब के बरनाला मूल के जगमीत सिंह वही शख्स हैं, जिन्हें 2013 में भारत सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया था। उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी सेवा सिंह लाखरीवाल के रिश्तेदार थे। जगमीत सिंह के पिता गांव लखड़ीवाल से कनाडा गए थे। जगमीत सिंह का जन्म वहीं हुआ था। 2013 में एक बार वीजा में ना-नुकर के बाद वह कनाडा चले गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कनाडा के वैंकूवर में प्लेन क्रैश, INDIA के 2 ट्रेनी पायलटों समेत 3 लोगों की मौत

2017 में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के सुप्रीमो बने। इससे पहले, जगमीत सिंह ओंटारियो एनडीपी के उप नेता के रूप में कार्य कर चुके हैं। मौजूदा स्थिति की बात करें तो कनाडा में किसी संघीय पार्टी के पहले अल्पसंख्यक नेता का टैग होना अपने आप में बड़ी बात है। अब उनके नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने राज्य की 57 में से 34 सीटों पर विजय हासिल की है और इन 34 विजयी उम्मीदवारों में से तीन पंजाबी मूल के कनाडाई भी शामिल हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इजराइली खुफिया एजेंसी ने पिछले हफ्ते किया था दावा- ‘हमास हमला नहीं करेगा’, अचानक मिसाइल दाग कर दी 600 लोगों की हत्या

हालांकि पंजाबी मूल के कुल 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। अब दिलजीत बराड़ ने बरोज विधानसभा सीट से, सुखजिंदर पाल उर्फ ​​मिंटू संधू ने द मेपल्स विधानसभा सीट से और जसदीप देवगन ने मैक फिलिप्स विधानसभा सीट से बड़ी जीत हासिल की है। इस बड़ी जीत के बाद दलजीत बराड़ और सुखजिंदर पाल उर्फ ​​मिंटू संधू कैबिनेट पद की दौड़ में हैं। दलजीत बराड़ और मिंटू संधू ने 2019 का विधानसभा चुनाव मैनिटोबा से जीता था।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Oct 09, 2023 12:34 AM
संबंधित खबरें