PoK Protest Latest Updates: पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में चार दिनों तक चले हिंसक प्रदर्शन पर ब्रेक लग चुका है। विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने 23 अरब रुपए का फंड जारी किया था, जिसके बाद PoK में हिंसक घटनाएं थमने लगी हैं। हालांकि चार दिनों तक हुई हिंसा में 3 लोगों की जान चली गई और 100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे।
UKPNP ने दिया सुझाव
बता दें कि यूके बेस्ड यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) ने PoK के लोगों की शिकायतों पर संज्ञान लेने की बात कही है। UKPNP का कहना है कि पाकिस्तान के द्वारा रिलीज किए गए फंड से लोगों को सस्ती बिजली और गेहूं मिल सकता है। मगर PoK के लोग सालों से मानवधिकार, अन्नयाय, असमानता और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का दर्द झेल रहे हैं। पाकिस्तान को इन सभी कमियों को सुधारने की जरूरत है, जिसकी मदद से PoK में शांति बहाल की जा सकेगी।
Protests quell in PoJK as Islamabad responds, struggle for rights continues
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/1kX8Exekmi#PoJK #Pakistan #Protests #HumanRights pic.twitter.com/WdtExnMwDe
— ANI Digital (@ani_digital) May 15, 2024
आवामी एक्शन कमेटी ने दी सफाई
बता दें कि पाकिस्तान का आरोप था कि आवामी एक्शन कमेटी ने जानबूझकर विरोध प्रदर्शन को हिंसक रूप दिया। हालांकि आवामी एक्शन कमेटी का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार को शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। मगर कुछ बाहरी लोगों ने उनके प्रदर्शन में घुसकर हिंसा शुरू की, जिससे पार्टी को बदनाम किया जा सके। इस हिंसा में एक पुलिसवाले समेत 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं।
पूरी हुई मांग
गौरतलब है कि पाकिस्तान में महंगाई दर 40 प्रतिशत से ज्यादा है। ऐसे में PoK के लोग मंगला बांध से बनने वाली बिजली को टैक्स फ्री करने और गेहूं पर सब्सीडी देने की मांग कर रहे थे। पाकिस्तान सरकार ने दोनों मांगों को पूरा करने के लिए 23 अरब रुपए का फंड जारी किया था।