टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे। दरअसल, 27 सितंबर को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का बुडोकन में राजकीय अंतिम संस्कार है। इसके बाद अकासाका पैलेस में एक अभिवादन समारोह होगा। पीएम मोदी इसमें शामिल होंगे और वह फुमियो किशिदा से मिलेंगे। सोमवार को विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा पीएम मोदी की आगामी यात्रा के दौरान वह निश्चित रूप से पीएम किशिदा के साथ व्यक्तिगत रूप से अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी की पीएम किशिदा के साथ एक संक्षिप्त द्विपक्षीय बैठक भी है।
PM Modi will hold bilateral meeting with Japan PM: MEA
Read @ANI Story | https://t.co/sznLg5MRid#PMModi #FumioKishida #AbeStateFuneral pic.twitter.com/R7QGXHBKMK
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) September 26, 2022
अभी पढ़ें – ईरान में ‘हिजाब क्रांति’, सड़कों पर उतरीं महिलाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, फायरिंग में 3 की मौत
बैठक में दोनों पक्षों से जुड़े प्रासंगिक लोग उपलब्ध होंगे और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक दोनों देशों के समग्र संबंधों, इसकी वर्तमान स्थिति, इसकी गति, इसकी प्रगति पर बात होगी। आबे पर 8 जुलाई को नारा शहर में एक प्रचार भाषण के दौरान हमला किया गया था। उस समय पुलिस ने कहा था कि पीछे से गोली लगने के तुरंत बाद वह होश में थे। लेकिन फिर अस्पताल में शिफ्टिंग के दौरान कार्डियक और पल्मोनरी अरेस्ट के साथ उसकी हालत गंभीर हो गई। फिर एक स्थानीय अस्पताल ने उसे मृत घोषित कर दिया था। राजकीय अंतिम संस्कार में भारत के अलावा अन्य कई देशों के राजनेता हिस्सा लेंगे।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें