मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मंगलवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं। यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया है। यह किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा पीएम मोदी को दिया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। रामगुलाम ने कहा कि पीएम मोदी यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले 5वें विदेशी नागरिक हैं।
‘यह भारतवंशियों का भी सम्मान’
सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘मेरे लिए मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दोनों देशों के ऐतिहासिक रिश्तों के साथ ही उन भारतवंशियों का भी सम्मान है, जिन्होंने मॉरीशस को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में अमूल्य योगदान दिया है।’
मेरे लिए मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दोनों देशों के ऐतिहासिक रिश्तों के साथ ही उन भारतवंशियों का भी सम्मान है, जिन्होंने मॉरीशस को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में अमूल्य योगदान दिया है। pic.twitter.com/yFN9ZwlSf6
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2025
---विज्ञापन---
गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मान मिलने पर दी बधाई
पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह एक्स पर पोस्ट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार और की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई। मोदी जी के लिए यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार उनकी वैश्विक राजनीति के लिए एक और सम्मान है। यह वसुधैव कुटुम्बकम के प्राचीन मंत्र के साथ अंतरराष्ट्रीय संबंधों को आकार दे रहा है। यह भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक हर्षित क्षण है।
Congratulations to PM Shri @narendramodi Ji on being announced as the recipient of the highest award of Mauritius, the Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean. This 21st international award for Modi Ji is another honor to his global statesmanship,…
— Amit Shah (@AmitShah) March 11, 2025
‘होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा’
पीएम मोदी ने मंगलवार शाम को भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘जब 10 साल पहले आज की ही तारीख पर मैं मॉरीशस आया था उस साल होली एक हफ्ते पहले बीत गई थी। तब मैं भारत से फगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था। अब इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा।’
‘बिहार का ‘मखाना’ पूरी दुनिया में नाश्ते के मेनू का हिस्सा होगा’
भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मॉरीशस विभिन्न संस्कृतियों का उद्यान है। मॉरीशस में एक ‘मिनी इंडिया’ बसता है। मैं बिहार और भोजपुर के साथ आपके भावनात्मक जुड़ाव को समझता हूं। हम बिहार का गौरव वापस लाएंगे। जब दुनिया के अधिकांश स्थान शिक्षा से दूर थे तब बिहार में नालंदा ग्लोबल इंस्टीट्यूट था। हमारी सरकार ने नालंदा और उसकी भावना को पुनर्जीवित किया है। भगवान बुद्ध की शिक्षाएं दुनिया को वैश्विक शांति के लिए प्रेरित कर रही हैं। जल्द ही बिहार का ‘मखाना’ पूरी दुनिया में नाश्ते के मेनू का हिस्सा होगा।’
#WATCH | Port Louis, Mauritius: Addressing the Indian diaspora, PM Modi says, “… Mauritius is like a garden of various cultures… A ‘mini India’ resides in Mauritius… I understand your emotional connection with Bihar and Bhojpur… We will bring Bihar’s pride back… When… pic.twitter.com/pgMRME2CCJ
— ANI (@ANI) March 11, 2025
एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत
इससे पहले पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पर मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने उनका भव्य स्वागत किया। पोर्ट लुईस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भी मौजूद रहे। पीएम मोदी 12 मार्च (बुधवार) को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी समारोह में हिस्सा लेगी।
बिहारी पारंपरिक गीत गावई से किया गया स्वागत
मॉरीशस के पोर्ट लुइस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत बिहारी पारंपरिक गीत गावई से किया गया। गीत गावई एक पारंपरिक भोजपुरी संगीत समूह है जो भारत के भोजपुरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मॉरीशस में लाई गई समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
मॉरीशस के राष्ट्रपति से की मुलाकात
पीएम मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ से गंगाजल भेंट किया। साथ ही पीएम मोदी ने गोखूल को कई अन्य उपहार भी दिए। राष्ट्रपति गोखूल से मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में एक पौधा लगाया। राष्ट्रपति गोखूल से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। वे भारत और भारतीय संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हैं। मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।’
Had a great meeting with His Excellency Mr. Dharambeer Gokhool, President of Mauritius. He is well acquainted with India and Indian culture. Expressed gratitude for inviting me to be a part of the National Day celebrations of Mauritius. We discussed how to further boost bilateral… pic.twitter.com/eTG8yEdxoK
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2025
‘संगम से महाकुंभ का जल लाया हूं’
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि मॉरीशस के अनेक परिवार अभी महाकुंभ में भी होकर आए हैं। मुझे यह भी पता है कि अनेक परिवार चाहते हुए भी महाकुंभ में नहीं आ पाए। मुझे आपकी भावनाओं का ख्याल है इसलिए मैं अपने साथ पवित्र संगम का जल लेकर आया हूं। इस पवित्र जल को कल यहां गंगा तालाब को अर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि आज से 50 साल पहले भी गोमुख से गंगाजल यहां लगा गया था और उसे गंगा तालाब में अर्पित किया था। अब कुछ ऐसा ही कल फिर से होने जा रहा है। मेरी प्रार्थना है कि गंगा मैय्या के आशीर्वाद से मॉरीशस समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुए।
यहां की मिट्टी में भारत के पूर्वजों का खून-पसीना
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब भी मॉरीशस आता हूं तो ऐसा लगता है कि अपनों की बीच ही तो आया हूं। यहां की मिट्टी में, हवा में, पानी में अपनेपन का एहसास है। गीत गवाई में, ढोलक की थाप में, दाल पूरी में, कुच्चा में और गातो पिमा में भारत की खुशबू है। क्योंकि, यहां की मिट्टी में हमारे पूर्वजों का खून-पसीना मिला हुआ है।