Search Of Alien Life : इस ब्रह्मांड में धरती के अलावा कहीं और भी जीवन होने का विचार हमेशा से वैज्ञानिकों, लेखकों को अपनी ओर आकर्षित करता आया है। इसे लेकर खोजबीन भी लगातार चलती रहती है। हालांकि, अभी तक धरती के अलावा कहीं और जीवन होने का पुख्ता सबूत तो नहीं मिल पाया है। लेकिन, एस्ट्रोनॉमर्स ने एक ऐसे ग्रह की खोज की है जिसके बारे में माना जा रहा है कि वहां पर एलियन लाइफ होने की अच्छी खासी संभावना है।
इस प्लैनेट का नाम LHS 1140 b रखा गया है। यह एक एक्सोप्लैनेट है जो लगभग 48 प्रकाश वर्ष दूर Cetus आकाशगंगा में स्थित है। एक्सोप्लैनेट उन ग्रहों को कहते हैं जो हमारे सौरमंडल से बाहर होते हैं। वहीं, प्रकाश वर्ष या Light Year वह दूरी होती है जो प्रकाश एक साल में तय करता है। यह अनोखा प्लैनेट इंसान की आंख जैसा दिखता है और इसका आकार धरती से 1.7 गुना है। माना जा रहा है कि यह ग्रह पानी या बर्फ से कवर हो सकता है।
#exoplanet LHS 1140 b, with an ocean on the surface that could have a temperature of 20 degrees Celsius, and a possible nitrogen-rich atmosphere https://t.co/uJkb88mvCS #Space #Astrobiology #Geomorphology https://t.co/lyoy0uJoIk pic.twitter.com/yFoZOHnynm
— J C Le Danff (@ahenk75) July 9, 2024
---विज्ञापन---
पानी भी है और तापमान भी परफेक्ट
पानी को जीवन के लिए अनिवार्य एलीमेंट्स में से एक माना जाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह ग्रह एक चट्टानी ग्रह है जिस पर कुछ मात्रा में पानी मौजूद है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के जरिए जुटाया गया डाटा संकेत देता है कि इस प्लैनेट पर इसके द्रव्यमान का 10 से 20 प्रतिशत पानी हो सकता है। इसके अलावा इसकी लोकेशन बताती है कि यह न तो बहुत गर्म है और न ही बहुत ठंडा। इसकी सतह का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है।
James Webb Space Telescope suggests this exoplanet is our ‘best bet’ at finding an alien ocean
Temperate exoplanet LHS 1140 b may be a world completely covered in ice (left) similar to Jupiter’s moon Europa or be an ice world with a liquid substellar ocean and a cloudy atmosphere… pic.twitter.com/HFtAo5pdkm— Black Hole (@konstructivizm) July 9, 2024
धरती जैसा है यह अनोखा एक्सोप्लैनेट
इस ग्रह की खासियतें यहीं खत्म नहीं होती हैं। डाटा संकेत देता है कि इस प्लैनेट पर वातावरण भी है। धरती की तरह इसमें नाइट्रोजन की अधिकता होने की संभावना है। इस तरह से वातावरण, पानी और तापमान के कॉम्बिनेशन को देखते हुए वैज्ञानिक इस आइडिया को लेकर बहुत पॉजिटिव हैं कि यह ग्रह काफी हद तक धरती जैसा है। ऐसे में यहां जीवन होने की संभावना भी काफी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसे इंसानों के रहने लायक बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: इस देश ने पेश किया Porn Passport! क्यों पड़ी जरूरत?
ये भी पढ़ें: टीचर का हुआ ट्रांसफर तो आधे छात्रों ने बदल दिया स्कूल!
ये भी पढ़ें: तो Ice Age ने कराया था इंसानों का फैशन से इंट्रोडक्शन!