Plane Crash in Kenya: केन्या की राजधानी नैरोबी में एक भयानक विमान हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत होने की खबर है। मृतकों में 2 डॉक्टर, 2 नर्स और 2 आम लोग शामिल हैं। केन्या सिविल एविएशन ऑथोरिटी ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि एयर एंबुलेंस रिहायशी इलाके में एक स्कूल के ऊपर गिरी है। हादसे में कुछ घर ध्वस्त हुए हैं और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। गिरते ही एयर एंबुलेंस में आग लग गई थी। वहीं प्लेन गिरने से स्कूल की बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।
Incident Alert:
Incident: Aviation Accident:
ID: 20250807
Loc: dagama area, Mwihoko, Nairobi County
Issues: Kenya Airforce aircraft crash and burst into flames. Recovery is ongoing. pic.twitter.com/y0XgcGoxmG---विज्ञापन---— Armistice Security Consult International® (@ASCIsecure) August 7, 2025
उड़ान भरते ही 3 मिनट में हुई क्रैश
आम्बू काउंटी कमिश्नर हेनरी वाफुला ने हादसे की जानकारी देते हुए कि हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं अधजले शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। हादसा स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 2 बजकर 14 मिनट पर हुआ। एयर एंबुलेंस विल्सन एयरपोर्ट से सोमालिया के हरगेसिया शहर जाने के लिए टेकऑफ भरी थी। उड़ान भरते ही 3 मिनट बादल एयर एंबुलेंस रडार से गायब हो गई थी और ATC से संपर्क भी टूट गया था।
#UPDATE : Aircraft That Crashed in Nairobi Was Air Ambulance, Kenya Civil Aviation Authority Says
There were four people on board, including crew members and medics, the authority confirmed.
Defense forces and police are conducting search and rescue operations, it noted.… pic.twitter.com/zlJW9wK2GY---विज्ञापन---— upuknews (@upuknews1) August 7, 2025
लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
वहीं एयर एंबुलेंस उटवाला में मवीहोको सेकेंडरी स्कूल के ऊपर गिरी। प्लेन के गिरते ही उसमें आग लग गई थी। वहीं हादसा देखकर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और बचाव अभियान चलाया। लोगों ने ही प्लेन क्रैश की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। नेशनल पुलिस सर्विस और केन्या डेफेंस फोर्स ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन डिपाटमेंट को हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Mwihoko plane crash in photos. pic.twitter.com/lXqFr5rgpR
— Kenya Digest (@Kenya_Digest) August 7, 2025
घाना में क्रैश हुआ था हेलीकॉप्टर
बता दें कि बीते दिन कैरेबियन देश घाना में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें घाना की सरकार के 2 बड़े मंत्रियों की जान गई थी। 2 मंत्रियों के अलावा 6 और लोगों ने हादसे में जान गंवाई थी। मृतकों में घाना के रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोमाह, पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद, उप-राष्ट्रीय सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर और पूर्व कृषि मंत्री अल्हाजी मुनिरू मोहम्मद, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सैमुअल सरपोंग, स्क्वाड्रन लीडर पीटर बाफेमी अनाला, फ्लाइंग ऑफिसर मैनिन ट्वुम-अम्पाडु और सार्जेंट अर्नेस्ट एडो मेन्सा शामिल थे।
घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबराह ने हादसे की जानकारी देश को दी और बताया कि हेलीकॉप्टर में देश के 2 केंद्रीय मंत्री मारे गए हैं। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। हेलीकॉप्टर ने अकरा से ओबुआसी शहर के लिए उड़ान भरी थी।