---विज्ञापन---

Plane Crash: 179 मौतों का जिम्मेदार कौन; जानें साउथ कोरिया में क्यों हुआ विमान हादसा?

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में हुए भीषण विमान हादसे में 179 लोग मारे गए हैं। जांच में हादसे के एक नहीं 2-2 कारण सामने आए हैं। हालांकि अभी हादसे के सही कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच कुछ कारणों की तरफ इशारा कर रही है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 29, 2024 10:50
Share :
Plane Crash South Korea
Plane Crash South Korea

South Korea Plane Crash Inside Story: बैंकॉक से साउथ कोरिया आ रही फ्लाइट 7सी2216 जिओला प्रांत के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई। लैंडिंग करते समय जेजू एयरलाइन का बोइंग 737-800 विमान फिसल गया। फिसलते हुए विमान बाड़ से टकरा गया और टक्कर लगते ही विमान में आग लग गई। फ्लाइट में 173 साउथ कोरिया और 2 थाई समेत 175 पैसेंजर थे। 6 क्रू मेंबर्स भी थे। इन 181 लोगों में से 179 लोगों के मारे की खबर है।

न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, 2 लोगों को बचा लिया गया है। बाकी 179 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अभी तक 90 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जो बुरी तरह जली हुई हालत में हैं। हादसा भारतीय समयानुसार सुबह के करीब 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। वहीं इस हादसे के बाद एयरपोर्ट पर उड़ने वाली सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है।

---विज्ञापन---

 

जांच में सामने आई हादसे की 2 वजह

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से लगभग 288 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में जिओला प्रांत में हुए हादसे प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विमान के लैंडिंग गियर खराब हो गए थे। इसलिए एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिग गियर नहीं खुले। पायलट ने बिना लैंडिंग गियर के लैंडिंग कराने की कोशिश की तो विमान स्किड हो गया और स्लिप होता हुआ बाड़ से टकराकर क्रैश हो गया।

पायलट ने फ्लाइट की दूसरी बार लैंडिंग कराई थी। पहली बार लैंडिंग भी फेल हो गई थी। जांच करने पर यह भी पता चला कि लैंडिंग करते समय पायलट विमान की स्पीड कम करने में विफल रहा। इसलिए भी विमान फिसला और एयरपोर्ट के बाहरी किनारे पर दीवार से टकराकर आग का गोला बन गया। स्थानीय फायर ब्रिगेड चीफ का कहना है कि पक्षी का टकराना और प्रतिकूल मौसम हादसे का कारण हो सकता है।

 

32 फायर ब्रिगेड और हेलीकॉप्टर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि 2 इंजन वाला विमान बिना किसी लैंडिंग गियर के रनवे से फिसलता हुआ दीवार से टकराया और आग का गोला बन गया। दक्षिण कोरिया की नेशनल फायर ब्रिगेड एजेंसी की 32 दमकल गाड़ियां और कई हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे।

मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि हादसे का एक कारण प्रतिकूल मौसम और पक्षी का टकराना माना जा रहा है। हालांकि गहन जांच के बाद हादसे के सही कारण स्पष्ट होंगे। यह हादसा पिछले सप्ताह कजाकिस्तान के अक्ताऊ के निकट अजरबैजान एयरलाइन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुई है। उस हादसे में 67 लोगों में से 38 लोगों की मौत हो गई थी।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 29, 2024 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें