---विज्ञापन---

दुनिया

Plane Crash: भीषण विमान हादसा, जमीन से टकराकर प्लेन में लगी आग! Pennsylvania में मचा हड़कंप

Plane Crash in Pennsylvania America: अमेरिका में एक और भीषण विमान हादसा हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत होने की आशंका है। प्लेन अचानक जमीन पर गिरा और उसमें आग लग गई। काले धुएं के गुबार से आसमान भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी भी हुई।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 10, 2025 08:22
Plane Crash
जमीन से टकराकर विमान के टुकड़े हो गए।

Plane Crash in America: अमेरिका में एक और भीषण विमान हादसा हुआ हे। पेंसिल्वेनिया में छोटा विमान पार्किंग एरिया में गिर गया और जमीन से टकराकर क्रैश हो गया। जमीन से टकराते हुए विमान में धमाका हुआ और आग लग गई। आग की विकराल लपटों ने इलाके में खड़े पेड़ भी अपनी चपेट में ले लिए। टक्कर की आवाज सुनते ही लोग दौड़े आए, जिन्होंने काले धुएं का गुबार देखा तो उनके होश उड़ गए। कई लोगों को धुएं से आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई।

हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौक पर आकर स्थिति को संभाला। जांच करने पर पता चला कि विमान में एक परिवार के 5 लोग सवार थे, लेकिन उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वे जिंदा हैं या नहीं? लेकिन बताया जा रहा है कि विमान में सवार पांचों लोगों को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया है। एक घर के पार्किंग एरिया हुए प्लेन क्रैश के डराने वाले वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें आग की विकराल लपटें और काला धुंआ देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

 

हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विमान हादसा लैंकेस्टर एयरपोर्ट के पास पेंसिल्वेनिया के मैनहेम टाउनशिप में हुआ। बीते दिन 9 मार्च को भारतीय समयानुसान 3:18 बजे हुए हादसे के बाद हाईवे नंबर 501 को बंद कर दिया गया। फेयरव्यू ड्राइव और मीडोव्यू कोर्ट में आग में जलते विमान को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। विमान के पिछले हिस्से सहित मलबा पार्किंग में खड़ी कारों के बीच गिरा, जिससे कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।

मैनहेम टाउनशिप फायर के चीफ स्कॉट लिटिल ने कहा कि विमान सिंगल-इंजन वाला बीचक्राफ्ट बोनान्ज़ा था, जो मैनहेम टाउनशिप में ब्रेथ्रेन विलेज रिटायरमेंट कम्युनिटी सेंटर के पास क्रैश हुआ। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान के मलबे को आग की लपटों और काले धुएं में घिरा देखा गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। FAA की टीम ने सबूत जुटा लिए हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 10, 2025 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें