Plane Crash in America: अमेरिका में एक और भीषण विमान हादसा हुआ हे। पेंसिल्वेनिया में छोटा विमान पार्किंग एरिया में गिर गया और जमीन से टकराकर क्रैश हो गया। जमीन से टकराते हुए विमान में धमाका हुआ और आग लग गई। आग की विकराल लपटों ने इलाके में खड़े पेड़ भी अपनी चपेट में ले लिए। टक्कर की आवाज सुनते ही लोग दौड़े आए, जिन्होंने काले धुएं का गुबार देखा तो उनके होश उड़ गए। कई लोगों को धुएं से आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई।
हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौक पर आकर स्थिति को संभाला। जांच करने पर पता चला कि विमान में एक परिवार के 5 लोग सवार थे, लेकिन उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वे जिंदा हैं या नहीं? लेकिन बताया जा रहा है कि विमान में सवार पांचों लोगों को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया है। एक घर के पार्किंग एरिया हुए प्लेन क्रैश के डराने वाले वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें आग की विकराल लपटें और काला धुंआ देखा जा सकता है।
BREAKING:
---विज्ञापन---**”Shocking Plane Crash Rocks Pennsylvania: Ambulances Race to Save Lives in Fiery Chaos!”**
A light aircraft crashed into a residential area in Manheim Township, Pennsylvania, near Lancaster Airport today, March 9, 2025, sparking a massive emergency response. Medics… pic.twitter.com/SnkKIiWfW4
— Mila Joy (@MilaLovesJoe) March 9, 2025
हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विमान हादसा लैंकेस्टर एयरपोर्ट के पास पेंसिल्वेनिया के मैनहेम टाउनशिप में हुआ। बीते दिन 9 मार्च को भारतीय समयानुसान 3:18 बजे हुए हादसे के बाद हाईवे नंबर 501 को बंद कर दिया गया। फेयरव्यू ड्राइव और मीडोव्यू कोर्ट में आग में जलते विमान को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। विमान के पिछले हिस्से सहित मलबा पार्किंग में खड़ी कारों के बीच गिरा, जिससे कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
मैनहेम टाउनशिप फायर के चीफ स्कॉट लिटिल ने कहा कि विमान सिंगल-इंजन वाला बीचक्राफ्ट बोनान्ज़ा था, जो मैनहेम टाउनशिप में ब्रेथ्रेन विलेज रिटायरमेंट कम्युनिटी सेंटर के पास क्रैश हुआ। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान के मलबे को आग की लपटों और काले धुएं में घिरा देखा गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। FAA की टीम ने सबूत जुटा लिए हैं।