---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान में सेना की चेक पोस्ट पर आतंकी हमला, 3 पुलिसकर्मियों की मौत

World News in Hindi: पाकिस्तान में सेना की चेक पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला किया। बताया जा रहा है कि दो घंटे तक मुठभेड़ चली।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 6, 2025 17:24
ttp

World Latest News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना की चेक पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ है। गुरुवार सुबह बंदूकधारियों ने हमला कर तीन पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया। हमले में 6 अन्य पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। उत्तर पश्चिम इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने बहादुर खेल चेक पोस्ट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घायल हुए जवानों को करक के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन पुलिस कर्मियों को गंभीर हालत होने के चलते पेशावर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- 45 KM पैदल चले, रास्ते में देखीं लाशें; अमेरिका से लौटे भारतीयों ने सुनाई आपबीती

---विज्ञापन---

पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी फरार हो गए। हमले के बाद भारी संख्या में सुरक्षाबलों को मौके पर रवाना किया गया। सूत्रों के मुताबिक इलाके को घेर लिया गया है। आतंकी की तलाश में सेना जुटी हुई है। न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) के अनुसार हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की निंदा की है।

यह भी पढ़ें- Video: 45 लाख खर्चे, अमेरिका से बर्बाद होकर भारत लौटे; परिजनों का छलका दर्द

---विज्ञापन---

उन्होंने हमले में मारे गए पुलिस कर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने हमले के लिए पाकिस्तानी तालिबान (TTP) को जिम्मेदार ठहराया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम अली अमीन गंडापुर ने भी हमले की निंदा की है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पिछले महीने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का खात्मा करने की बात कही थी।

2 घंटे तक चली मुठभेड़

पुलिस के अनुसार आतंकियों के साथ मुठभेड़ 2 घंटे तक चली। जिला पुलिस अधिकारी शहबाज इलाही के अनुसार हमले में मारे गए तीनों पुलिसकर्मियों को करक पुलिस लाइन में सलामी दी गई। आतंकी पोस्ट के ऊपर कब्जा करने की मंशा से आए थे। आईजी हमीद ने करक डीएचक्यू अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की है। टीटीपी को लेकर इस्लामाबाद और काबुल के बीच संबंध खराब हो चुके हैं। सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज थिंक टैंक के अनुसार टीटीपी पाकिस्तान में अब तक 444 आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है, जिनमें 685 जवानों की मौत हुई है।

First published on: Feb 06, 2025 05:02 PM

संबंधित खबरें