---विज्ञापन---

11 महीने में भारत के 11 दुश्मन ‘खल्लास’, कोई ‘आतंक की किताब’ था तो कोई मुंबई का गुनहगार

Pakistan Terrorist Murder Case Updates 11 India's Most Wanted Killed in 11 Month of 2023: खास बात है कि सभी आतंकी गुमनाम हत्यारों के हाथ मारे गए। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भनक तक नहीं लगी।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 10, 2023 10:10
Share :
Terrorist
प्रतीकात्मक।

Pakistan Terrorist Murder Case Updates 11 India’s Most Wanted Killed in 11 Month of 2023: भारत के दुश्मन खुद-ब-खुद खत्म होते जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर्स में से एक अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी हत्या है, जब भारत का मोस्ट वांटेड मारा गया। जबकि इस साल 11 महीने में 11 आतंकी मारे गए। इनके कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन, अल बद्र जैसे खूंखार आतंकी संगठनों से थे। इनका एक ही मकसद था कि जम्मू-कश्मीर में कैसे आतंकियों की घुसपैठ कराई जाए? इसके लिए वे आतंक का अड्डा चलाते थे।

खास बात है कि सभी आतंकी गुमनाम हत्यारों के हाथ मारे गए। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भनक तक नहीं लगी। आतंकियों में कोई आतंक की किताब के नाम से मशहूर था तो कोई मुंबई का गुनहगार था।

---विज्ञापन---

जानिए कब-कब मारे गए दुश्मन

05 नवंबर: लश्कर के कमांडर ख्वाजा शाहिद को पीओके में उसके घर से अज्ञात लोगों ने उठा लिया। बाद में उसका कटा हुआ सिर पीओके पर नियंत्रण रेखा के पास मिला था। शाहिद 2018 में जम्मू-कश्मीर में 2018 सुंजवान स्थित सेना के कैंप पर आतंकी हमले के मास्टरमाइंडों में से एक था।

10 अक्टूबर: 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले फिदायीन दस्ते के मुख्य संचालक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शाहिद लतीफ को पाकिस्तान के सियालकोट की एक मस्जिद में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी।

---विज्ञापन---

01 अक्टूबर: 26/11 मुंबई टेरर अटैक के मोस्ट वांटेड आतंकी मुफ्ती कैसर फारूक की गुलशन-ए-उमर मदरसे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

09 सितंबर: पीओके के रावलकोट में अल कुद्दूस मस्जिद के बाहर लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर रियाज अहमद की हत्या कर दी गई। वह पीओके में लश्कर की भर्ती का काम संभाल रहा था।

29 सितंबर: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मौलाना जियाउर रहमान की कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

6 मई: पाकिस्तान के लाहौर में अज्ञात कातिलों ने वांटेड आतंकवादी और खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार की लाहौर में उसके आवास के पास हत्या कर दी। वह ड्रग्स की तस्करी में भी एक्टिव था।

4 मार्च: आतंकी सैय्यद नूर शालोबर को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। वह पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के साथ मिलकर कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था।

26 फरवरी: पाकिस्तान में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की कराची में उसके घर के बाहर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अल बद्र एक कट्टरपंथी संगठन है। यह कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ और घटनाओं को अंजाम देता है।

22 फरवरी: अफगानिस्तान के काबुल में एजाज अहमद अहंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एजाज भारत में इस्लामिक स्टेट को फिर से शुरू करने के लिए अल कायदा के संपर्क में था। वह आतंक की किताब के नाम से मशहूर था।

20 फरवरी: हिजबुल मुजाहिद्दीन के लॉन्चिंग कमांडर रहे बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम को रावलपिंडी में गोली मारी गई। वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला था।

यह भी पढ़ेंकौन था अकरम गाजी, जिसे पाकिस्तान में गोली मारकर उतारा गया मौत के घाट?

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Nov 10, 2023 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें