Pakistan: पाकिस्तान के कराची शहर में शुक्रवार को मुफ्ट आटा वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान आठ महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई। कुल 11 लोगों की मौत हुई है। यह घटना कराची के सिंध औद्योगिक ट्रेडिंग एस्टेट इलाके में हुई। इस मामले में कराची पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बिजली के तार पर रख दिया था पैर, फिर मची भगदड़
पीटीआई भाषा के अनुसार, एसएसपी अमीरुल्लाह ने बताया कि दो व्यक्तियों ने बिजली के तार पर पैर रख दिया था। इससे उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद भगदड़ मच गई थी। इस दौरान एक दीवार गिर गई, जिसके नीचे कई लोग दब गए। वहीं कुछ लोग पास के नाले में गिर गए।
यह भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- ओबीसी वर्ग और देश कभी माफ नहीं करेगा
अब तक भगदड़ में 22 लोगों की हुई मौत
दरअसल, शहबाज शरीफ सरकार ने रमजान महीने की शुरुआत में देशभर में मुफ्त आटा बांटने की योजना चलाई है। इन केंद्रों पर हजारों लोग इकट्ठा होते हैं। कराची की घटना के बाद अब पाकिस्तान में मुफ्ट आटा के चक्कर में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या 22 हो गई है।
Pakistan: 11 killed in stampede during Zakat, ration distribution at Karachi factory
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/VFzw2rZCro#Pakistan #Karachi #STAMPEDE #fire pic.twitter.com/23ngLyaPdb
— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2023
पाकिस्तान की आर्थिक हालत बद्तर
दरअसल, पाकिस्तान की आर्थिक हालत बद्तर हो गई है। शहबाज शरीफ की सरकार फरवरी से ही 1.1 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को जारी करने के लिए आईएमएफ के साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन कड़ी शर्तों के चलते उसे अभी तक सफलता नहीं मिली है। पाकिस्तान में साप्ताहिक मुद्रास्फीति का स्तर 45 फीसदी के उच्च स्तर को छू गया है।
और पढ़िए – महिला जज को धमकाने का मामला: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
145 से 160 रुपए किलो बिक रहा आटा
पंजाब और सिंध पाकिस्तान में सबसे अधिक गेहूं उत्पादक राज्यों में शामिल हैं। लेकिन खाद्यान्न संकट और आर्थिक तंगी के चलते दोनों राज्यों में गेहूं का आटा 145 रुपए (पाकिस्तानी करेंसी) से 160 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रहा है। पाकिस्तान वर्तमान में 2.37 मिलियन मीट्रिक टन गेहूं की कमी झेल रहा है। इस साल, पाकिस्तान सरकार ने घोषणा की थी कि वह 2.6 मिलियन मीट्रिक टन अनाज का आयात करेगी।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें