Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब में एक स्कूल वैन पर फायरिंग में दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि 5 की हालत नाजुक बनी हुई है। हमला 22 अगस्त को लाहौर से 400 किलोमीटर दूर अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में हुआ है। बदमाशों ने वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसके बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। तभी अज्ञात शूटरों ने फायरिंग की। जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। जो पांच बच्चे घायल हुए हैं, उनकी उम्र 5-10 साल है। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
#Pakistan , Tragic incident in Attock’s Dheri Kot: Two children lost their lives and five others were injured after unknown assailants opened fire on a school van. The driver was also injured. Police have launched a manhunt for the suspects. #Attock #pakistannews https://t.co/2xzrXpLNCF pic.twitter.com/2nomxKWEFD
---विज्ञापन---— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 22, 2024
दो बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। ड्राइवर को भी हमले में चोटें लगी हैं। पुलिस अधिकारी सरदार ग्यास गुल ने बताया कि आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।
वारदात को लेकर सीएम ने जारी किए आदेश
हमला क्यों किया गया? इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आतंकवाद के पहलू से भी जांच कर रही है। क्या वैन के ड्राइवर की किसी से दुश्मनी थी? सभी एंगल पर कड़ी से कड़ी जोड़ जा रही है। वहीं, पाकिस्तान के गृह मंत्री और पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने वारदात के बाद संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि वारदात में शामिल किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस को जल्द से जल्द शूटरों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः बदलापुर-अकोला के बाद मुंबई में रेप, 13 साल की बच्ची बनी हवस का शिकार, FIR दर्ज आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के आईजी डॉ. उस्मान अनवर ने कहा कि रावलपिंडी के क्षेत्रीय अधिकारी से मदद मांगी गई है। अटक डीपीओ को तुरंत आरोपियों को अरेस्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर सबूत जुटाए हैं। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी बच्चों की मौत पर दुख जताया है।