---विज्ञापन---

Pakistan Politics: पूर्व पीएम इमरान खान कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार, विरोध के लिए लाहौर में जुटे हजारों समर्थक

Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। उनकी गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के हजारों कार्यकर्ता उनके समर्थन में लाहौर स्थित उनके घर के बाहर जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक, लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने इमरान की अग्रिम जमानत याचिका को […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 20, 2023 11:21
Share :
pakistan politics, PAKISTAN news, IMRAN KHAN, anti-terrorism court, Lahore

Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। उनकी गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के हजारों कार्यकर्ता उनके समर्थन में लाहौर स्थित उनके घर के बाहर जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक, लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने इमरान की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद पूर्व पीएम ने सुरक्षात्मक जमानत के लिए लाहौर हाई कोर्ट का रूख किया था। वहां से भी जमानत रद्द होने पर उनकी गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई है।

आंतकवाद रोधी कोर्ट ने पेश नहीं होने पर रद्द की थी जमानत

इमरान को गिरफ्तार किए जाने की आशंका पर उनके घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जुटना शुरू हो गया। बता दें कि पाकिस्तान चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन के मामले में इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दो दिन पहले आतंकवाद-रोधी अदालत (एटीसी) ने तोशखाना मामले में उनकी अयोग्यता के बाद ईसीपी के बाहर एक विरोध मामले में पेश नहीं होने के लिए उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ाने के अनुरोध को खारिज कर दिया था।

और पढ़िए – सीरिया पर इजरायल का मिसाइल अटैक, रिहाइशी इलाके को बनाया निशाना, 15 की मौत

PTI नेता बोले- इमरान को गिरफ्तार किया तो पूरा देश सड़कों पर उतरेगा

पीटीआई नेता मुसरत जमशेद चीमा ने कहा कि अगर सरकार ने पीटीआई नेता को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो पूरा देश सड़कों पर उतर आएगा। उन्होंने कहा कि इमरान खान के घर के बाहर बैठी सभी महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए लाठी लिए हुए थीं। ये भी महिलाएं पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि सम्मानित परिवारों से थीं। उन्होंने कहा कि इमरान खान को गिरफ्तार करना आसान नहीं होगा और वे ‘जेल भरो’ अभियान भी शुरू करेंगे।

पीटीआई के सोशल मीडिया फोकल पर्सन अजहर मशवानी ने बताया कि गिरफ्तारी के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए पीटीआई के हजारों कार्यकर्ता स्थायी रूप से इमरान खान के घर के बाहर डेरा डाले हुए हैं। एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि वे किसी को भी इमरान खान को गिरफ्तार नहीं करने देंगे और उन्हें गिरफ्तार करने के किसी भी प्रयास को विफल कर देंगे।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 17, 2023 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें