पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। भारत के कड़े रुख को देखकर पाकिस्तान काफी डरा हुआ है, इसलिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संसद का विशेष सत्र बुला लिया है, जो आज शाम करीब 5 बजे इस्लामाबाद में बैठेगा। नेशनल असेंबली में पहलगाम आतंकी हमले और भारत के साथ तनाव पर चर्चा हो सकती है। पाकिस्तान भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव और एक विशेष प्रस्ताव पारित करके दुनियाभर के सामने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर सकता है।
Agenda for the session of the National Assembly to be held on Monday, the 5th May, 2025 at 5 p.m.@PTVNewsOfficial @appcsocialmedia @RadioPakistan @demp_moib @MoIB_Official https://t.co/azV6lAOAfa pic.twitter.com/PHGAp5ckNy
— National Assembly 🇵🇰 (@NAofPakistan) May 4, 2025
---विज्ञापन---
संसद में 38 मुद्दों पर चर्चा संभव
वहीं सेशन से पहले नेशनल असेंबली का एजेंडा सामने आया है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उसमें भारत-पाकिस्तान जल विवाद का जिक्र नहीं है। 38 मुद्दों पर संसद सत्र में चर्चा होगी और 38वें नंबर पर पाकिस्तान में बहने वाली झेलम नदी पर बांध बनाने का जिक्र है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस विषय पर अगर विस्तार से चर्चा हुई तो भारत-पाक जल विवाद पर चर्चा होगी। संसद सत्र में भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है, जिस पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं।
यह भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 24 घंटे के 10 बड़े अपडेट्स, बंद किए गए रामबन बांध के गेट
रविवार को बुलाई थी सर्वदलीय बैठक
बता दें कि रविवार के पाकिस्तान सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी दलों को पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति, सुरक्षा प्रबंधों और हमला होने की स्थिति में जवाबी कार्रवाई की तैयारियों की जानकारी दी गई। हालांकि अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि सर्वदलीय बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता ने सभी दलों को देश की सुरक्षा के प्रबंधों के बारे में बताया।
लेकिन बैठक के बाद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने मीडिया ब्रीफिंग में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि इमरान खान ने शहबाज सरकार के निमंत्रण को ठुकरा दिया था। इमरान खान के निमंत्रण ठुकराए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार की ओर से बयान जारी किया गया कि सरकारी ब्रीफिंग है, लेकिन किसी तरह की सहमति बनाना इसका मुद्दा नहीं है। इमरान खान को इस बैठक में शामिल करने का कोई इरादा भी नहीं है। इसलिए जरूरी नहीं है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) बैठक में आए।
यह भी पढ़ें:बेशर्म पाकिस्तान! घटिया हरकतों से बाज नहीं आएगा; 11वें दिन भी LoC पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां