कट्टरपंथी इस्लामी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) की तरफ से गाजा में इजरायली सेना की कार्रवाई, हमले, नरसंहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास को घेरने का ऐलान किया, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हिंसक झड़प में कई लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, TLP चीफ मौलाना साद को गोली लगी है.
जानकारी के मुताबिक, मुरीदके को पाकिस्तानी रेंजर्स ने घेर लिया है. पाक पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वहीं प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन को तेज करने का ऐलान कर दिया है और पंजाबभर में प्रदर्शन करने की धमकी दे चुके हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…