Who Is Palwasha Mohammad Zai Khan: पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सख्त रवैया वहां के लोगों की टेंशन बढ़ा रहा है। पाकिस्तानी नेता इतने ज्यादा बौखला गए हैं कि कुछ भी बोल रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी सीनेट सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान जो अभी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की उप सूचना सचिव हैं अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में आ गई हैं। बीते दिन सीनेट में जई खान ने बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया है। आइए जान लेते हैं भारत की सेना और बाबरी मस्जिद के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाली पलवाशा मोहम्मद जई खान कौन हैं।
कौन हैं पलवाशा मोहम्मद जई खान?
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि पलवाशा मोहम्मद जई खान कौन हैं? वो पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की उप संचार सचिव हैं। वो सिंध की महिला आरक्षित सीट से आती हैं जो साल 2021 में पाकिस्तान के उच्च सदन की सदस्यता पाई थी। जई इससे पहले साल 2008 से साल 2013 तक नेशनल असेंबली की मेंबर भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद पर दिल्ली में राजनीति शुरू, जानें किसने क्या कहा?
पहलगाम हमले के बाद चर्चा में क्यों आई जई खान?
जई खान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चर्चा में आई है। इसके पीछे की वजह उनका विवादित भाषण है जो उन्होंने भारत के खिलाफ दिया था। जई खान ने बोला था अयोध्या में बाबरी मस्जिद के निर्माण की पहली ईंट पाकिस्तान के सैनिक ही रखेंगे और मस्जिद जब बन जाएगी तो पहली अजान सेना प्रमुख असीम मुनीर साहब देंगे। हमने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखीं हैं। बिलावल के बयान को रिपीट करते हुए जै खान ने कहा कि अगर यहां पानी बंद होगा तो खून की नदियां बहाई जाएंगी।
सिक्खों के लीडर को क्यों किया सलाम?
सीनेट सांसद जई खान ने भारत के एक्शन के बाद एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान को जो धमकाते हैं उन्हें ये पता होना चाहिए कि भारत की फौज में शामिल कोई भी सिख सिपाही पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार नहीं है। उनके लिए ये गुरु नानक की धरती है, और पाक धरती है। गुरु नानक के पैर पाक की धरती के चप्पे-चप्पे पर पड़े हैं। जै खान ने सिखों के लीडर गुरपतवंत सिंह पन्नू के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके जज्बे को सलाम है जिन्होंने कहा है कि भारतीय पंजाब प्रांत से कोई भी फौजी पाक से लड़ने के लिए नहीं आएगा।
पाक के पास है कितनी फौज?
जई खान ने पाक की सेना के बारे में भी बात की और बोला कि भारत के लोग यो न सोचें कि पाक के पास सिर्फ 6-7 लाख सैनिकों की ही फौज है। हमारे पास पूरी आबादी यानी 25 करोड़ लोगों की फौज है जो जरूरत पड़ने पर लड़ने को तैयार है। जै खान ने कहा कि वतन पर मुसीबत आने पर ये सभी लोग सिपाही बनेंगे और देश की रक्षा करने के लिए कुछ भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत के डर से बढ़ी पाकिस्तान की बौखलाहट, ‘सीनेट’ में ‘पाक’ सांसद ने पार की हदें