---विज्ञापन---

Pakistan Karachi Fire: कराची के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 11 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Pakistan Karachi shopping mall Massive Fire several people died: पाकिस्तान के कराची में एक मॉल में भीषण आग लग गई। जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। अब ताजा जानकारी के अनुसार, दो और लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा 11 हो गया है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 25, 2023 16:01
Share :
Pakistan Karachi Fire

Pakistan Karachi Fire: पाकिस्तान के कराची से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई है, शुरुआत में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। अब ताजा जानकारी के अनुसार दो और लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। इसके साथ ही कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मॉल में आग जनरेटर शॉर्ट सर्किट से लगी और इमारत की दो मंजिलों तक फैल गई। बता दें कि  मॉल में आग लगने के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। साथ ही सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

50 लोगों को बचाया गया

पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार, कराची के राशिद मिन्हास रोड पर आरजे शॉपिंग मॉल में सुबह आग लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग ने करीब 50 लोगों को बचाया लेकिन अभी भी इमारत के अंदर हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

मॉल से बचाए गए एक शख्स ने कहा कि अभी भी अंदर कई लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब आग लगी थी तो हमने एक सुरक्षित कमरे की ओर भागकर खुद को बचाया। चारों तरफ धुआं ही धुआं था। जिसकी वजह से समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है।

ये भी पढ़ें: दुनिया की बढ़ी टेंशन, 3 दशक बाद खिसक रहा सबसे बड़ा हिमखंड, देखें Video

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

News24 Whatsapp Channel

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 25, 2023 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें