भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान के नेता रोज अपने देश की बेइज्जती कराने में जुटे हैं। एक दिन पहले भारत से लगी सीमा पर स्थित कामरा एयरबेस पर पहुंचे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को एक बार फिर गीदड़भभकी दी। शरीफ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे थे। उधर संघर्ष के बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और विदेश मंत्री इशाक डार लगातार फर्जी दावे कर रहे हैं।
रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने कहा कि अब तो विदेशी मीडिया टेलीग्राफ अखबार ने भी पाकिस्तानी एयरफोर्स का लोहा मान लिया है। उसे आसमान का अनडिस्प्यूटेड किंग बताया है। विदेश मंत्री ने ये बात पाकिस्तान की संसद में कही। उन्होंने कहा कि ये हम नहीं कह रहे हैं। हालांकि डार के इस झूठ की पोल पाकिस्तानी मीडिया ने ही खोल दी। डॉन ने टेलीग्राफ में छपी खबर का खंडन करते हुए कहा कि पाकिस्तान के विदेश और रक्षा मंत्री ने जो दावा किया है वो एआई द्वारा एडिट किया गया है।
एआई से एडिट किया गया टेलीग्राफ का पेज
पाकिस्तानी अखबार ने डॉन ने विदेश मंत्री के दावे को फेक बताया। डॉन के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जो कहा वैसा टेलीग्राफ में नहीं छपा था। इसको एआई द्वारा एडिट किया गया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने भी इस फेक तस्वीर को शेयर किया था। टेलीग्राफ अखबार के इस पेज को एआई का इस्तेमाल कर तैयार किया गया था।
ये भी पढ़ेंः तालिबान से दोस्ती का हाथ क्यों बढ़ा रहा भारत? पाकिस्तान से तनाव के बीच जियो पॉलिटिक्स में बड़ा बदलाव
विदेश मंत्री अपने झूठे दावे से यह साबित करने की कोशिश की कि विदेशी मीडिया भी पाकिस्तान की एयरफोर्स का लोहा मानता है। हालांकि विदेश मंत्री का झूठ पकड़े जाने के बाद अब तक इस पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय ने फिलहाल इस पर चुप्पी साध रखी है। बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान के विदेश और रक्षा मंत्री अपनी ओर से कई झूठे दावे कर चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः तालिबान ने भारत का किया समर्थन, आइए जानते हैं दोनों देशों के बीच कैसे हैं व्यापारिक संबंध?