---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार को अमेरिका में होना पड़ा शर्मिंदा, लगे चोर-चोर के नारे, वीडियो वायरल

Ishaq Dar:  अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार को एयरपोर्ट पर उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब एक शख्स ने उनके खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाए। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि इससे पहले लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के मरियम औरंगजेब […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Oct 14, 2022 11:25

Ishaq Dar:  अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार को एयरपोर्ट पर उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब एक शख्स ने उनके खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाए। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि इससे पहले लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के मरियम औरंगजेब को घेर लिया था और उनके खिलाफ ‘चोरनी-चोरनी’ का नारा लगाया गया था।

अभी पढ़ें पाकिस्तान: कराची में चलती बस में लगी आग,18 लोग जिंदा जले, कई घायल

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान एक शख्स उनकी ओर आया और उन्हें झूठा कहा फिर चोर-चोर के नारे लगाने लगा। जब शख्स ने नारेबाजी बंद नहीं की तो मंत्री के साथ मौजूद एक शख्स भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा।

बता दें कि इशाक डार आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचे थे। वाशिंगटन में इस समय आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकें चल रही हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इशाक डार के खिलाफ नारेबाजी करने वाला शख्स कौन था।

शाहबाज शरीफ ने अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव लाकर इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर दिया था। तब से कई देशों में पीटीआई (इमरान की पार्टी) और पीएमएल-एन (शाहबाज शरीफ की पार्टी) के समर्थक आमने-सामने हैं। विदेशों में दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है।

अभी पढ़ें Pakistan: पाकिस्तान के कराची में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 21 लोग जिंदा जले

पाकिस्तान के पीएम के खिलाफ भी लगे थे नारे

पाकिस्तान के मंत्री ही नहीं खुद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को भी विदेशी धरती पर ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है। जब वे प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार सऊदी अरब पहुंचे तो लोगों ने उनके खिलाफ ‘चोर’ के नारे लगाए थे। उस वक्त शाहबाज मदीना में मस्जिद-ए-नवाबी पहुंचे थे, जहां भीड़ ‘चोर-चोर’ के नारे लगाने लगी। इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 14, 2022 10:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.