Pakistan Election 2024: पाकिस्तान के आम चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं। इस दौरान विभिन्न जगहों से हिंसा की खबरें सामने आई हैं। उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में पुलिस और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। शांगला के कुछ वीडियो फुटेज सामने आए हैं, जिसमें लोग चिल्लाते हुए दिख रहे हैं और एक इमारत में आग लगी है। भीड़ में लोगों को कुछ चीजें फेंकते हुए देखा जा सकता है, जबकि भीड़ में चिल्लाने के पीछे गोलियों की आवाज भी सुनाई देती है।
इमरान खान के वकील की बुलेटप्रूफ कार पर हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, इमरान खान समेत पीटीआई नेताओं का केस लड़ने वाले वकील ने दावा किया है कि उनकी बुलेटप्रूफ कार पर हमला किया गया है। हालांकि, इस दौरान वे कार में मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा है। पुलिस और फ्रंटियर कोर को मेरे घर के आसपास तैनात किया गया है। वकील ने बताया कि हजारों लोगों ने मेरे समर्थन में हथियार उठा लिए हैं और हथियारबंद लोग डीआरओ (जिला रिटर्निंग कार्यालय) के सामने एकत्र हुए हैं।
पीटीआई ने जीती 89 सीटें
गौरतलब है कि पाकिस्तान आम चुनाव के नतीजे 10 घंटे की देरी के बाद आने शुरू हुए। चुनाव आयोग ने इसके लिए सरकार द्वारा फोन और इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड करने को जिम्मेदार ठहराया। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने दावा किया कि वे 100 से अधिक सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग के आधिकारिक नतीजों से पता चलता है कि शाम 7 बजे तक पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 89 सीटें जीत ली हैं।
पाक चुनाव: वोटों की गिनती जारी, 7 बजे तक इमरान की पार्टी PTI+ को सबसे ज्यादा 89 सीटें#PakistanElections #PakistanNews | #NawazSharif #PTIWon pic.twitter.com/JWGnzuiM1T
— News24 (@news24tvchannel) February 9, 2024
नवाज शरीफ ने चला बड़ा दांव
हालांकि, नवाज शरीफ ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के पास सबसे ज्यादा सीटें हैं, लेकिन यह सरकार बनाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम देश को मुश्किल समय से बाहर निकाल सकते हैं। हमने पहले भी ऐसा किया है। शरीफ ने निर्दलीय उम्मीदवारों को भी अपने पाले में करने की कोशिश करते हुए कहा कि हम उन्हें अपने साथ आने के लिए आमंत्रित करते हैं। सरकार बनाने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए।
नवाज शरीफ का दावा- PMLN बनी सबसे बड़ी पार्टी, सरकार बनाने का किया ऐलान
◆ लाहौर में अपने “विजयी भाषण” में नवाज शरीफ ने देश में अगली सरकार बनाने की घोषणा की
◆ पाकिस्तान में अब तक के चुनाव परिणाम में 207 सीटों के नतीजे आ चुके हैं#NawazSharif #PakistanElections… pic.twitter.com/FlukDZTaX6
— News24 (@news24tvchannel) February 9, 2024
यह भी पढ़ें: Pakistan Election Result: जेल में बैठकर इमरान खान ने कर दिया खेला, तीन बार रह चुके पीएम भी पिछड़े
नवाज शरीफ, मरियम नवाज और बिलावल भुट्टो जरदारी जीते
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की, लेकिन मनसेहरा में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि पाकिस्तान में उम्मीदवारों को एक ही समय में नेशनल असेंबली और प्रांतीय असेंबली, दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने की अनुमति है, लेकिन अगर वे दोनों जगह से जीत हासिल करते हैं तो एक सीट छोड़नी पड़ेगी। नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी लाहौर से जीत दर्ज की है। वहीं, बिलावल भुट्टो जरदारी ने कंबर शाहदादकोट-1 से जीत हासिल करने में कामयाब रहे। बिलावल पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे हैं, जिनकी 2007 में हत्या कर दी गई थी। उनके पिता पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी हैं।
यह भी पढ़ें: Pakistan Election Result: पाकिस्तान में नवाज शरीफ की बनेगी सरकार? पार्टी ने क्यों किया दावा