---विज्ञापन---

बलूचिस्तान में DSP की कार के बगल खड़ा था फिदायीन, अचानक खुद को उड़ाया, सामने आया VIDEO

Pakistan Balochistan Mastung Blast mosque suicide bombing Video Surfaced: पाकिस्तान में बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में शुक्रवार को फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। इसमें डीएम नवाज गशकोरी समेत 54 लोगों की मौत हुई, जबकि 92 लोग घायल हुए। इस आत्मघाती हमले का वीडियो सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिदायीन डीएसपी नवाज की कार की […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 29, 2023 23:14
Share :
Pakistan Mosque Suicide Blast, Balochistan Mastung Blast News, Balochistan, Mastung Blast Video, bombing Video
Bomb Attack In pakistan

Pakistan Balochistan Mastung Blast mosque suicide bombing Video Surfaced: पाकिस्तान में बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में शुक्रवार को फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। इसमें डीएम नवाज गशकोरी समेत 54 लोगों की मौत हुई, जबकि 92 लोग घायल हुए। इस आत्मघाती हमले का वीडियो सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिदायीन डीएसपी नवाज की कार की बगल में खड़ा था। तभी उसने खुद को उड़ा लिया। उस वक्त लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए इकट्ठी हो रहे थे।

इलाके की हुई घेराबंदी

जिला प्रशासन के अनुसार, इस हमले के बाद सभी अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया। 30 शवों को नवाब गौस बख्श रायसानी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) के अनुसार, 19 शवों को डीएचक्यू अस्पताल मस्तुंग में लाया गया। पांच शवों को सिविल अस्पताल क्वेटा में स्थानांतरित कर दिया गया।

---विज्ञापन---

Watch Video…

 

धमाके में मस्जिद की छत उड़ी

51 घायलों को क्वेटा ले जाया गया है। बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा कि बचाव दल को मस्तुंग भेजा गया था। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा स्थानांतरित किया जा रहा है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। यह धमाका इतना तेज था कि मस्जिद की छत उड़ गई।

घायलों का इलाज कराएगी सरकार

इस बीच, मुख्यमंत्री अली मर्दन डोमकी ने अधिकारियों को विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। अंतरिम आंतरिक मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने विस्फोट की कड़ी निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। घायलों का इलाज सरकार की तरफ से कराया जाएगा। बलूचिस्तान में तीन दिन का शोक मनाया जाएगा। इस हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

एक दिन पहले चार सैनिक हुए शहीद

एक दिन पहले 28 सितंबर को पाकिस्तानी सैनिकों और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में चार सैनिकों की मौत हुई। आतंकी अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, इस महीने की शुरुआत में, मस्तुंग जिले में एक विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) नेता हाफिज हमदुल्ला सहित कम से कम 11 लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ेंछत्तीसगढ़ में खिलेगा कमल या फिर बनेगी कांग्रेस सरकार? आ गए ताजा सर्वे के नतीजे

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Sep 29, 2023 11:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें