---विज्ञापन---

दुनिया

2019 में अभिनंदन को पकड़ने का दावा करने वाला पाकिस्तानी मेजर ढेर, टीटीपी के हमले में मारा गया

Pakistani Major Killed in TTP Attack: 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाला पाकिस्तानी मेजर मोइज अब्बास मारा गया है। इसकी पुष्टि पाकिस्तान की सेना ने भी की है। पाकिस्तान की सेना ने बयान देकर कहा कि टीटीपी के साथ संघर्ष में 2 सैनिक मारे गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 25, 2025 12:38
Major Moeez Abbas Shah killed
पाकिस्तानी सेना का मेजर मोइज अब्बास शाह (Pic Credit- Social Media)

Major Moeez Abbas Shah killed: पाकिस्तान का एक अफसर इन दिनों चर्चा में है। इसका नाम मेजर मोइज अब्बास शाह है। दावा किया जा रहा है कि यह अफसर दक्षिणी वजीरिस्तान के सरगोधा में टीटीपी के हमले में मारा गया है। यह वही अफसर है जिसने 2019 में दावा किया था कि उसने ही सबसे पहले इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ा था। अब दावा किया जा रहा है कि अब्बास टीटीपी के हमले में मारा गया है। यह दावा पाकिस्तान की सेना ने ही किया है। सेना ने दावा किया है कि उन्होंने टीटीपी के 11 कमांडरों को मार गिराया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने दावा किया कि खैबर पख्तुनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में चलाए गए खुफिया आॅपरेशन के दौरान 2 सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर के अनुसार पाकिस्तान के दहशतगर्दों के खिलाफ चलाए गए आॅपरेशन में मेजर मोइज मारे गए हैं। हालांकि इस दौरान बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Operation Sindhu: ‘भारतीय दूतावास का आभार…’ ईरान से लौटे 282 भारतीयों ने लहराया तिरंगा

2019 में हुआ पुलवामा अटैक

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पीओके से आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था, इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को ऑपरेशन बंदर लाॅन्च किया था। जिसमें पाकिस्तान के बालाकोट में कई आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था। दावा किया गया था कि इन हमलों में 200-300 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद अगले दिन पाकिस्तान की वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की थी। उस समय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान श्रीनगर में तैनात थे। उन्होंने पाकिस्तान की एयरफोर्स के एक एफ-16 को मार गिराया था।

---विज्ञापन---

पाक सेना ने की पुष्टि

हालांकि इस दौरान एक पाकिस्तानी मिसाइल उनके मिग-21 बाइसन से टकरा गई। इसके बाद उन्हें विमान से इजेक्ट होना पड़ा लेकिन वे पैराशूट के जरिए पीओके में उतरे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उनको पकड़ लिया। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पाकिस्तानी सेना ने उनको हिरासत में लिया था। इस दौरान उनके पास पहुंचने वाले पहले पाकिस्तानी अधिकारी मोइज अब्बास शाह थे। इसकी जानकारी पाकिस्तानी सेना के बयान से सामने आई थी, अब टीटीपी हमले में मेजर मोइज अब्बास मारा गया है।

ये भी पढ़ेंः  ‘कानून बनाकर मुस्लिमों को नहीं डरा सकते…’, वक्फ बिल पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा

First published on: Jun 25, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें