आजकल ऑनलाइन फूड डिलीवरी का जमाना है, लेकिन सोचिए अगर आपका खाना हजारों किलोमीटर दूर किसी और देश में पहुंच जाए तो? ऐसा ही एक मजेदार वाकया हुआ एक 29 वर्षीय प्रवासी के साथ, जो ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। दरअसल, उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मजे में खाना ऑर्डर किया था, लेकिन एक गलती की वजह से उनका खाना 15,400 किलोमीटर दूर आयरलैंड के डबलिन शहर में डिलीवर हो गया!
कैसे हुआ ये गजब का कांड?
यह मजेदार किस्सा तब शुरू हुआ जब यह शख्स अपने दोस्तों काइल (33) और सारा (29) के साथ शाम बिता रहा था। कुछ खाने की सोची तो उसने Uber Eats पर BBQ चिकन पिज्जा, गार्लिक ब्रेड और चिप्स का ऑर्डर दे दिया। ऑर्डर कुल ₹5,572 का था। सब सही चल रहा था, लेकिन जैसे ही ऑर्डर कंफर्म हुआ, उसके होश उड़ गए। डिलीवरी का एड्रेस चेक करने पर पता चला कि खाना ऑस्ट्रेलिया में नहीं, बल्कि आयरलैंड के डबलिन में डिलीवर होने वाला है। ये देख उनकी भूख तो गायब हो गई और उन्होंने कहा, “मेरा दिल बैठ गया!”
दोस्तों की हंसी नहीं रुकी
ऑर्डर की इस गड़बड़ी पर उनके दोस्तों की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही थी। भूख तो लगी थी, लेकिन इस अजीबो-गरीब स्थिति ने माहौल को मनोरंजक बना दिया। शख्स ने तुरंत Uber Eats कस्टमर केयर पर कॉल करके ऑर्डर कैंसल करवाने की कोशिश की। फोन कॉल के दौरान भी उसके दोस्त हंसते रहे। इस बातचीत को रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर डाल दिया गया, जहां ये वीडियो वायरल हो गया। कुछ ही समय में इस वीडियो ने TikTok पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर लिए।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद लोग कमेंट्स में मजेदार प्रतिक्रियाएं देने लगे। किसी ने कहा, “उसे हमारा एड्रेस दे दो, हम वो खाना खा लेंगे!” तो किसी ने पूछा कि वह शख्स कौन है, ताकि वे उसे फॉलो कर सकें। उसके दोस्तों ने बताया, “वो फोन पर काफी सम्मानजनक तरीके से बात कर रहा था, लेकिन हम अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे।”
मिला पूरा रिफंड
हालांकि, इस पूरी घटना का अंत अच्छा हुआ। Uber Eats ने उन्हें पूरा रिफंड दे दिया। इस मजेदार हादसे पर उस शख्स का कहना था, “मुझे खुशी है कि लोगों को यह फनी लगा। मेरे साथ ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं, लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि इसका कोई ऑडियंस भी हो सकता है।”