---विज्ञापन---

पेरिस में Donald Trump से मिले Vladimir Zelensky, दोनों के बीच किन मुद्दों पर हुई बात?

World News in Hindi: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच पेरिस में मुलाकात हुई है। ट्रंप यूक्रेन-रूस के बीच जारी जंग को लेकर बड़ा दावा कर चुके हैं। इस मुलाकात के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 8, 2024 00:04
Share :
Zelensky Trump

Russia Ukraine War: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस में मुलाकात हुई है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही भीषण जंग के दौरान इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद थे। डोनाल्ड ट्रंप नोट्रे डेम कैथेड्रल के फिर से खुलने से पहले शनिवार को फ्रांस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पेरिस के एलीसी पैलेस में व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ भेंट की। इस दौरान मैक्रों मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक तीनों के बीच यूक्रेन-रूस जंग को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता शुरू करने को लेकर चर्चा हुई। मैंक्रों की ओर से भी सकारात्मक संकेत दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:हरियाणा में कांग्रेस की हार की किस नेता ने ली जिम्मेदारी? 10-15 सीटों को लेकर किया ये चौंकाने वाला दावा

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि ट्रंप ने कहा था कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे Ukraine को युद्ध लड़ने के लिए अमेरिका द्वारा की जाने वाली फंडिंग बंद कर देंगे। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद यूक्रेन की मुश्किलें बढ़ने की चर्चा चली थी। अब ट्रंप के जीतने के बाद नाटो के कई सदस्य उनसे यूक्रेन को रूस के खिलाफ समर्थन देने के लिए बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि ट्रंप ने अपने अभियान के दौरान यूक्रेन युद्ध को समाप्त करवाने की कसम खाई थी। अभी उनकी योजना क्या है। इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हो सका है। इस मुलाकात को लेकर ट्रंप के हवाले से कहा गया है कि हम लोगों ने साथ में अच्छा समय बिताया है। वहीं, एक यूक्रेनी अधिकारी के अनुसार सकारात्मक बातचीत हुई है। लेकिन उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने इस्काॅन मंदिर पर बोला हमला, तोड़फोड़ के बाद आग लगाई, मूर्तियां तोड़ी

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 07, 2024 11:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें