---विज्ञापन---

India-US Relationship: ‘हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नाटो नहीं बना रहे…’, अमेरिकी रक्षा सचिव ने चीन पर किया पलटवार

India-US Relationship: भारत पहुंचे अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को कहा कि हम तेजी से बदलती दुनिया का सामना कर रहे हैं। चीन की जबरदस्ती, यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता और आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों दुनिया के सामने हैं। चीन पर पलटवार करते हुए ऑस्टिन ने कहा कि […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 6, 2023 12:00
Share :
India-US Relationship, NATO, Indo-Pacific, US Defence Secretary Austin
India-US Relationship

India-US Relationship: भारत पहुंचे अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को कहा कि हम तेजी से बदलती दुनिया का सामना कर रहे हैं। चीन की जबरदस्ती, यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता और आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों दुनिया के सामने हैं। चीन पर पलटवार करते हुए ऑस्टिन ने कहा कि हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नाटो की स्थापना के लिए कतई प्रयास नहीं कर रहे हैं। दरअसल, चीन ने कहा था कि अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नाटो बनाने की तैयारी कर रहा है।

ऑस्टिन ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ समान विचारधारा वाले देशों के साथ काम करना जारी रखना है, ताकि क्षेत्र व्यापार के लिए खुला रहे। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी तेजी से बढ़ रही है। भारत-अमेरिका साझेदारी एक मुक्त और खुले भारत-प्रशांत की आधारशिला है। हमने अमेरिका-भारत रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi In US: बीजेपी से पूछिए हादसा कैसे हुआ, वो कांग्रेस पर दोष मढ़ देंगे, ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना

राजनाथ सिंह ने कहा- हम साझेदारी मजबूत करने के लिए तत्पर

बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी मुक्त, खुले और नियमों से बंधे हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। हम क्षमता निर्माण और अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अमेरिका के साथ निकटता से काम करने के लिए तत्पर हैं।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi In US: ‘एक तरफ गांधी, दूसरी ओर गोडसे…’, न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों से बोले राहुल गांधी  

तीनों सेनाओं ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

रविवार को भारत पहुंचे लॉयड ऑस्टिन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सोमवार को उन्हें तीनों सेनाओं ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। राजनाथ सिंह ने बताया कि दोनों देशों में डिफेंस क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई है।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 05, 2023 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें