---विज्ञापन---

दुनिया

पहली बार सामने आई निमिशा प्रिया की 13 साल की बेटी, मां को मिली है फांसी की सजा

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया 2020 में एक यमनी की हत्या के आरोप में जेल में बंद है और जिसे यमन में मौत की सजा सुनाई गई है। इसी दौरान निमिशा प्रिया की बेटी मिशेल ने यमन में जाकर सरकार से खास अपील की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 28, 2025 14:47

---विज्ञापन---

केरल की भारतीय नर्स निमिषा प्रिया जो यमन की जेल में बंद हैं। निमिषा प्रिया को लेकर उसकी बेटी मिशेल, उनके पति थॉमस और ग्लोबल पीस इनिशिएटिव के संस्थापक और जाने-माने धर्मप्रचारक डॉ. केए पाल एक वीडियो में हूतियों से अपील कर रहे हैं। निमिषा प्रिया की बेटी मिशेल अपनी मां को रिहा करने की मांग कर रही है, जो फिलहाल यमन की जेल में मौत की सजा काट रही है।

निमिषा प्रिया की बेटी ने की हूतियों से अपील

13 वर्षीय मिशेल, जो जेल में बंद निमिशा प्रिया की बेटी है, वो यमन पहुंचकर वहां ग्लोबल पीस इनिशिएटिव के संस्थापक और प्रचारक डॉ. केए पॉल के साथ बैठकर यमन सरकार से अपनी मां की रिहाई की अपील कर रही है, जिसे यमन में मौत की सजा सुनाई गई है। निमिषा प्रिया की बेटी मिशेल और उनके पति थॉमस, प्रचारक केए पॉल द्वारा हूतियों से अपील कर रहे हैं। 

---विज्ञापन---

भारतीय नर्स निमिशा प्रिया की 13 साल की बेटी मिशेल अब यमन के सना में है और हूती प्रशासन से वीडियो के जरिए अपील कर रही हैं। वीडियो में अपनी मां की रिहाई करने की अपील की थी, जो हत्या के आरोप में मौत की सजा काट रही है।

वीडियो के जरिए कही ये बात 

इस वीडियो में मिशेल मलयालम और अंग्रेजी में बोल रही है और कह रही है कि मां, मैं तुमसे प्यार करती हूं। इस वीडियो में उसके पिता, निमिशा प्रिया के पति थॉमस, उसके साथ बैठे दिख रहे हैं। मुख्य वक्ता किलारी आनंद पॉल हैं, जो आंध्र प्रदेश के एक प्रचारक हैं। इसके अलावा ग्लोबल पीस इनिशिएटिव नामक एक अमेरिकी संगठन के संस्थापक भी हैं।

ये भी पढ़ें-  पाकिस्तान में बाढ़-बारिश से 271 लोगों की मौत, अभी भी नहीं टला खतरा, PMD ने दी चेतावनी

First published on: Jul 28, 2025 02:39 PM

संबंधित खबरें