New York Mayor Eric Adams Celebrated Diwali: दिवाली का त्योहार नजदीक है। देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में इसे धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के दौरान कई जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में दिवाली समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने पीपुल्स हाउस में दिवाली समारोह में भाग लेते हुए कहा कि दिवाली अंधेरे को दूर करने और अपने आसपास रोशनी लाने का दिन है।
एक्स पर उन्होंने हिंदू समुदाय के सदस्यों के साथ समारोह में भाग लेते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “दिवाली एक छुट्टी से कहीं अधिक बड़ी है। यह हम सभी के लिए एक रिमाइंडर है कि हमें जहां भी अंधेरा दिखे, उसे दूर कर रोशनी लानी चाहिए। मुझे अपने हिंदू समुदाय के साथ खड़े होने पर बहुत गर्व है। कल रात हमने विशेष दिवाली उत्सव के लिए पीपल्स हाउस में उनका स्वागत किया।”
इससे पहले जून में मेयर एरिक एडम्स ने घोषणा की थी कि दिवाली के दिन न्यूयॉर्क शहर में स्कूल की छुट्टी रहेगी। न्यूयॉर्क के हजारों निवासी हर साल अंधेरे पर प्रकाश की जीत का जश्न मनाने के लिए दिवाली मनाते हैं। बता दें कि हाल ही राज्य के सांसदों ने अमेरिका के स्कूलों में इसे छुट्टी के रूप में नामित करने जैसा कानून बना दिया है। मेयर एरिक एडम्स ने इस क्षण को स्थानीय परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण जीत बताया।
Diwali is more than just a holiday. It is a reminder to all of us that we must push away the darkness wherever we see it and bring in light.
I'm so proud to stand with our Hindu community and last night we welcomed them to the People's House for a special #Diwali celebration. pic.twitter.com/eYGIoY0c5h
— Mayor Eric Adams (@NYCMayor) October 18, 2023
मेयर ने टि्वटर पर लिखा- “मुझे दिवाली को स्कूल में छुट्टी बनाने की लड़ाई में विधानसभा सदस्य जेनिफर राजकुमार और समुदाय के नेताओं के साथ खड़े होने पर बहुत गर्व है। इस साल दिवाली 12 नवंबर, रविवार को मनाई जाएगी।
Edited By