Zohran Mamdani First Reaction: न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव जीतने के बाद जोहरान ममदानी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने विकट्री स्पीच देते हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को याद किया और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी चुनौती दी. भारत की मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी ने साढ़े 6 लाख से ज्यादा यानी करीब 51.2 प्रतिशत वोट लेकर बहुमत से चुनाव जीता है और न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं.
#WATCH | Newly-elected Mayor of New York City, Zohran Mamdani says, "Standing before you, I think of the words of Jawaharlal Nehru. A moment comes but rarely in history when we step out from the old to the new, when an age ends and when the soul of a nation long suppressed finds… pic.twitter.com/42Vef68kgj
— ANI (@ANI) November 5, 2025
नए दौर की ओर बढ़ाएं ममदानी ने कदम
समर्थकों को संबोधित करते हुए जोहरान ममदानी ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू के शब्दों को याद कर रहा हूं. इतिहास में ऐसे पल बहुत कम आते हैं, जब हम पुराने से नए युग की ओर कदम बढ़ाते हैं. जब एक युग का अंत होता है तो लंबे समय से दबी हुई आत्मा को अभिव्यक्ति की आजादी मिलती है. आज हम पुराने से नए की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. इसलिए आइए अब हम स्पष्टता और दृढ़ विश्वास के साथ वह सब बोलें, जिसे गलत न समझा जा सके. अब एक नया युग आएगा.
Packed @freepress NYC Mayoral Election Watch Party
— Brecca Stoll (@StollBrecca) November 5, 2025
Mamdani: 51.2%
Cuomo: 40%
Sliwa: 8% pic.twitter.com/WMKFqoAdId
न्यूयॉर्क को बताया अप्रवासियों का शहर
जोहरान ममदानी ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर प्रवासियों का शहर था, है और हमेशा रहेगा. इस शहर को आप्रवासियों ने बनाया, आप्रवासियों द्वारा संचालित किया जाता है और अब आप्रवासियों के द्वारा ही इसका नेतृत्व किया जाएगा. बाधाओं के बावजूद हासिल की गई चुनावी जीत डेमोक्रेट पार्टी के लिए बड़ी सफलता है. इस जीत के साथ ही राजनीतिक वंश को उखाड़कर फेंक दिया है. अब न्यूयॉर्क शहर आगे बढ़ेगा और इसका भविष्य इसके लोगों के हाथों में है. ड्राइवरों, नर्सों, रसोइयों और दुकानदारों का शहर अब लोकतंत्र के नियमों और आदर्शों से चलेगा.
Congratulations, @ZohranKMamdani! What a pitch-perfect campaign, by the people, for the people.
— Sarah Kagingo (@SarahKagingo) November 5, 2025
Shout-out from #Uganda 🇺🇬, the Pearl of Africa, on your historic election as Mayor of #NewYork City! pic.twitter.com/HVhddzxTvl
ममदानी की डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती
अपने भाषण में जोहरान ममदानी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को उसी शहर ने हराया है, जिसने उन्हें पैदा किया है. किसी भी तानाशाह को डराने और चुप कराने का तरीका यही है कि उन हालातों को ही बदल दिया जाए, जिन्होंने उसे तानाशाह बनने की ताकत दी है. न्यूयॉर्क अब नई पीढ़ी का बदलाव देखेगा, सत्ता के केंद्रीकरण से लड़ते हुए विकास की डगर पर आगे बढ़ेगा. मैं मुस्लिम हूं, युवा डेमोक्रेटिक और समाजवादी हूं, लेकिन ऐसा होने में कोई शर्म नहीं है और न ही किसी से माफी मांगूंगा. परंपरागत सोच को पीछे छोड़कर आया हूं, कभी कोई बाधा रास्ता नहीं रोक पाएगी.










