---विज्ञापन---

New York: कार से आई खंरोच तो भारतीय मूल के सिख शख्स को पीटा, अस्पताल में तोड़ा दम

न्यूयार्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने मौत को दुखद बताते हुए समुदाय की रक्षा करने का संकल्प लेने की बात कही है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 23, 2023 13:28
Share :
सोशल मीडिया

अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में एक भारतीय मूल के सिख शख्स की पिटाई की वजह से मौत का मामला सामने आया है। उनका नाम जसमेर सिंह था और वे 66 साल के थे। बुजुर्ग शख्स को कई घूंसे मारे गए। 19 अक्टूबर को न्यूयार्क शहर में एक 30 साल के शख्स ने कार दुर्घटना के बाद उन्हें बुरी तरह पीटा था। इस वजह से उनके सिर में चोट लग गई थी और उनकी मौत हो गई। दरअसल सिख शख्स की कार ऑगस्टिन नाम के एक व्यक्ति से टकरा गई, जिस वजह से उसकी कार पर खंरोच आ गई। इसके बाद वह बहुत गुस्से में कार से उतरा और उनपर नाराजगी जाहिर करने लगा। उसे आगबबूला होता देखकर जसमेर सिंह ने 911 नंबर पर फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसने उन्हें फोन नहीं करने दिया और उनका फोन छीन लिया।

सिंह ने अपना फोन मांगा तो दोनों में बहस शुरू हो गई। इसके बाद ऑगस्टिन ने मुक्का मारकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-सांसद ने घायलों के इलाज के लिए किए 20 से ज्यादा कॉल, फिर कराया हायर सेंटर रेफर, DS पर कार्रवाई की मांग

मेयर ने की घटना की निंद
न्यूयार्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने मौत को दुखद बताते हुए समुदाय की रक्षा करने का संकल्प लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम उस नफरत को अस्वीकार करते हैं, जिसने इस निर्दोष शख्स की जान ले ली। बता दें कि हाल के दिनों में अमेरिका के कई इलाकों से सिखों के खिलाफ नफरत की घटनाएं सामने आई हैं।

---विज्ञापन---

खबरों के मुताबिक न्यूयॉर्क में ही बुधवार को एक शटल बस में यात्रा के दौरान पगड़ी पहनने पर 19 साल के सिख युवक पर हमला किया गया था। इस हमले में वह घायल हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें-करीब एक घंटे तक रुकी रही शख्स के दिल की धड़कन, फिर हुआ ऐसा चमत्कार कि डॉक्टर भी रह गए हैरान

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 23, 2023 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें