नई दिल्ली: नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता और पासपोर्ट मामले में दोषी पाए जाने के बाद रबी लामिछाने को उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री के कार्यालय से बर्खास्त कर दिया है। उनकी शीर्ष अदालत की संवैधानिक पीठ के आदेशों के अनुसार रबी ने संसद सदस्य के रूप में अपना पद भी खो दिया है।
कोर्ट ने अपनी अमेरिकी नागरिकता त्यागने के बाद कहा कि रबी द्वारा नेपाली नागरिक के तौर पर किए गए सभी कृत्य अवैध माने जाएंगे। अदालत ने माना है कि रबी लामिछाने ने अपनी नेपाली नागरिकता वापस लिए बिना उस नागरिकता का इस्तेमाल किया था जिसे रद्द कर दिया गया था। रिपोर्टों से पता चलता है कि रबी ने जून 2018 में अपनी अमेरिकी नागरिकता छोड़ दी थी।
और पढ़िए –New Zealand Floods: भारी बारिश के बाद ऑकलैंड में बिगड़े हालात, एयरपोर्ट की ‘भयावह’ तस्वीरें वायरल
नेपाली कानूनों के अनुसार, नेपाल का कोई भी नागरिक जो स्वेच्छा से किसी विदेशी देश की नागरिकता प्राप्त करता है, वह स्वतः ही अपनी नेपाली नागरिकता खो देगा। और विदेशी नागरिकता को त्यागने के लिए नेपाली नागरिकता प्राप्त करने के लिए उनके कानूनों के अनुसार एक नई प्रक्रिया की आवश्यकता है।
रबी के खिलाफ दायर याचिका के अनुसार, उसने अपनी नेपाली नागरिकता के लिए नए सिरे से आवेदन नहीं किया। उनपर नेपाल नागरिकता अधिनियम, 2006 की धारा 11 (नेपाली नागरिकता का पुनः अधिग्रहण) के अनुसार नेपाली नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू नहीं करने का आरोप लगाया गया था।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By