Nepal bans TikTok: नेपाल में कैबिनेट मीटिंग के बाद टिकटॉक पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है। सरकार की सूचना एवं संचार मंत्री रेखा शर्मा ने सोमवार को कहा कि कैबिनेट बैठक में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। पूरी तरह से टेक्नीकल बैन बाद में लागू होगा। एएनआई को फोन पर मंत्री ने कहा- “आज से नीतिगत स्तर पर नेपाल में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध लगाने के तकनीकी पहलू में कुछ समय लगेगा। सूचना और संचार मंत्रालय प्रतिबंध लाने में सुविधा प्रदान करेगा।”
साइबर क्राइम के कुल 1648 मामले दर्ज
नेपाल सरकार का यह निर्णय टिकटॉक पर शेयर किए गए कंटेंट के कथित तौर पर ‘सामाजिक सद्भाव में व्यवधान’ और ‘सामाजिक संबंधों में दरार’ पैदा करने के बाद आया है। पिछले 4 साल और 3 महीने के अंदर नेपाल पुलिस के साइबर ब्यूरो में साइबर क्राइम के कुल 1648 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से ज्यादातर टिकटॉक के कंटेंट को लेकर थे।
चीनी सोशल मीडिया टिकटॉक में आपत्तिजनक कंटेंट हटाने का कोई प्रावधान नहीं है। नेपाल टिकटॉक पर बैन लगाने वाला सबसे हालिया देश बन गया है। इसे पहले से ही 50 से अधिक देशों में प्रतिबंधित किया जा चुका है।
🚨 Nepal officially bans Chinese app TikTok.
---विज्ञापन---— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) November 13, 2023
ताजा फैसला सरकार की ओर से ‘सोशल नेटवर्किंग के संचालन पर निर्देश 2023’ पेश किए जाने के कुछ ही दिनों के भीतर आया है। नए नियम के अनुसार, नेपाल में सक्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देश में अपना ऑफिस स्थापित करना आवश्यक है।
सोशल मीडिया साइट्स को स्थापित करना होगा ऑफिस
इससे पहले गुरुवार को नेपाल ने फेसबुक, एक्स, टिकटॉक और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइटों के लिए नेपाल में अपने लाइजन ऑफिस खोलना अनिवार्य कर दिया। निर्देश लागू होने के तीन महीने के भीतर कंपनियों को नेपाल में या तो एक ऑफिस स्थापित करना होगा या एक फोकल व्यक्ति नियुक्त करना होगा। उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ रजिस्टर करने के लिए भी अनिवार्य किया गया है। ऐसा न करने पर उन्हें शटडाउन होने का भी सामना करना पड़ सकता है।
Nepal Bans Chinese SM app TikTok citing its negative effects on social harmony.
Further it has been found that the Chinese social media app promotes vulgarity, weakens national unity and is being used to disseminate hate speech and misinformation. pic.twitter.com/RuqXtwphqv
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 13, 2023
भारत सरकार ने जून 2020 में लगाया था बैन
सरकार की ओर से जारी निर्देशों में फेसबुक, एक्स, टिकटॉक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के यूजर्स के लिए 19-बिंदु वाली लिस्ट शामिल है। उल्लेखनीय है कि भारत में सरकार ने जून 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर कई अन्य चीनी ऐप्स के साथ-साथ टिकटॉक पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध से पहले ऐप के भारत में लगभग 150 मिलियन एक्टिव यूजर थे। टिकटॉक ऐप को सुरक्षा मुद्दों के साथ ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, अफगानिस्तान, डेनमार्क, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और नॉर्वे में आंशिक या पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: कनाडा पुलिस ने गैंगस्टर की हत्या का CCTV फुटेज जारी किया, 11 साल के बच्चे की भी हुई थी मौत