---विज्ञापन---

मां ने नवजात को पानी में डुबो कर फ्रीजर में रखा, कोर्ट में बोली- ये तो टेस्टिंग थी

Woman Keep Child in Freezer After dipping in Water: एक मां के लिए उसका बच्चा पूरी दुनिया होती है। अपने बच्चे पर कोई भी खतरा देख वो जमाने से लड़ जाती है। ऐसे में कोई मां ही अपने बच्चे के लिए क्रूर रवैया अपना तो कोई क्या ही कर सकता है। संयुक्त राज्य अमेरिका के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 25, 2023 20:22
Share :
America News, Crime News, Viral News, OMG News, World News

Woman Keep Child in Freezer After dipping in Water: एक मां के लिए उसका बच्चा पूरी दुनिया होती है। अपने बच्चे पर कोई भी खतरा देख वो जमाने से लड़ जाती है। ऐसे में कोई मां ही अपने बच्चे के लिए क्रूर रवैया अपना तो कोई क्या ही कर सकता है। संयुक्त राज्य अमेरिका के ओरेगॉन राज्य में एक महिला को 30 दिनों की जेल की सजा सुनाई गई है। आरोप है कि उसने साल 2021 में अपने नवजात बेटे को पानी में डुबो दिया था। इसके बाद उसे फ्रीजर में रख दिया था।

सामने आई महिला की सोच

न्यूज साइड विऑन की एक रिपोर्ट के अनुसार महिला की पहचान 30 वर्षीय शारडे मैकडोनाल्ड के रूप में की गई है। पुलिस की जांच में महिला द्वारा किए गए इस काम के पीछे की वजह सामने आई है। बताया गया है कि महिला देखना चाहती थी कि उसके पति को ये सब पता चलता है या फिर नहीं? लेकिन मामला सामने के बाद 28 अक्टूबर, 2021 को पुलिस को इस बारे में पता चल गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः तीन बेटियों की मां को थी बेटे की चाहत; प्रेग्नेंट हुई तो बदल गया सीन, एक के चक्कर में हो गए तीन

इन आरोपों में महिला को पाया दोषी

रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 नवंबर, 2021 को इस मामले केस दर्ज किया गया। मैकडॉनल्ड्स द्वारा अपनी मूल गैर-दोषी याचिका को बदलने के बाद आपराधिक दुर्व्यवहार, आईडी चोरी और एक गवाह के साथ छेड़छाड़ के आरोपों में दोषी ठहराया गया। मल्टनोमाह काउंटी डिटेंशन सेंटर में पेश अदालती फाइलिंग के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स को 30 दिन की सजा काटने के बाद 6 अक्टूबर को रिहा कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

गिरफ्तारी पर ये बोली महिला

पुलिस ने ये कार्रवाई एक सूचना के आधार पर की थी। बताया गया है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बच्चे का पिता केंड्रिक नील चिल्ला रहा था। उधर पुलिस ने जब बच्चे की मां को गिरफ्तार किया तो उसने कहा कि वह बच्चे पर एक परिक्षण कर रही थी। वह देखना चाहती थी कि बच्चे के पिता को कोई फर्क पड़ता है या फिर नहीं? उसने कहा कि वह बच्चे के पिता को वापस आपर्टमेंट में लाना चाहती थी।

कोर्ट में अधिकारियों ने दिए ये साक्ष्य

उधर, अभियोजकों ने बताया कि एक डॉक्टर ने उन्हें सूचित किया, घटना के बाद बच्चा संभवत सांस लेने में असमर्थ था। घटना के नतीजों की बात करें तो बच्चे के जीवन के लिए खतरा हो सकता था। अधिकारियों ने तस्वीरों के बारे में कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे बच्चा अपनी सांस रोकने की कोशिश कर रहा था, जबकि पानी उसके चेहरे पर बह रहा था।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 25, 2023 08:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें