Three Child Mother Gave Birth Triplets: तीन बच्चों की मां को एक और बच्चे की हसरत थी। महिला ने परिवार बढ़ाने के संबंध में अपने पति से बात की। आपसी सहमति के बाद महिला प्रेग्नेंट हुई। 9 महीने बाद महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल गई, यहां जो कुछ हुआ, उससे महिला और उसका परिवार आश्चर्य में पड़ गया। महिला को जहां एक और बच्चे की हसरत थी, वो तीन और बच्चों की मां बन गई। अस्पताल में महिला को एक साथ तीन बच्चे हुए।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की नताशा पेंडरेड पहले से तीन बच्चों की मां थी। नताशा ने अपने पति जॉर्डन से बातचीत में एक और बच्चे की ख्वाहिश जताई। दोनों के पहले से तीन बच्चे (7 साल की मौली मे, 5 साल की लिली और दो साल की फिनले) हैं।
नताशा ने बताया- इसलिए चाहिए था बड़ा परिवार
नताशा और जॉर्डन ने बताया कि अब उनके घर में तीन और नन्हे मेहमान फ्रेंकी, एल्सी और लूई आए हैं। 33 साल की नताशा ने कहा कि मेरे चार भाई हैं और मैं हमेशा एक बड़ा परिवार चाहती था, लेकिन मुझे एक ही बार में इतना बड़ा परिवार होने की उम्मीद नहीं थी।
नताशा ने बताया कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। हमने सोचा कि जब तक आर्थिक स्थिति नहीं सुधरती, हम इस बारे में प्रयास नहीं करेंगे। लेकिन ये सब अचानक हो गया। नताशा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में कोई लक्षण नहीं थे। छठे सप्ताह से मेरे पेट में उभार दिखा और मैंने सोचा कि शायद जुड़वां बच्चे हैं। हम डॉक्टर के पास गए तो पता चला कि गर्भ में तीन बच्चे पल रहे हैं।