Mexico President Video Viral: मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाम के साथ बीच सड़क गलत हरकत हो गई. उन्हें एक शख्स ने चूमने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना तब की है, जब वे देश की राजधानी मेक्सिको सिटी में लोगों से मिलते ही पैदल चल रही थीं कि अचानक सड़क किनारे किसी से बात करते हुए एक शख्स उनके पास आया और उनके गाल पर किस करने की कोशिश करने लगा. यह देखकर उनके सुरक्षाकर्मी एक्टिव हुए और शख्स को उनसे दूर करते हुए पकड़ लिया.
#México | El supuesto “manoseo” a Sheinbaum no es descuido, es distracción.
— Gildo Garza (@GildoGarzaMx) November 4, 2025
Cada vez que estalla un escándalo o un asesinato político, aparece un circo mediático.
AMLO lo hacía con conferencias; Claudia con montajes.
La vieja escuela del poder maquillando la crisis. pic.twitter.com/u1D8EEJQcr
महिलाओं की सुरक्षा पर छिड़ी बहस
बता दें कि राष्ट्रपति शेनबाम ने घटना की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी हैं. घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसे आगे वायरल होने से रोक दिया गया है, लेकिन जो पहले वायरल हो चुका है, उसके बारे में कुछ नहीं किया जाता है. वहीं इस घटना के बाद मेक्सिको में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है.
लोगों का कहना है कि अगर देश की राष्ट्रपति सुरक्षित नहीं हैं. अगर देश की राष्ट्रपति सड़क पर पैदल नहीं चल सकतीं और उनके साथ सरेआम इस तरह की हरकत हो रही है तो आम लड़कियां सुरक्षित कैसे हो सकती हैं? राष्ट्रपति के साथ गलत हरकत करने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए, पुरुषों केा अपनी मर्यादा में रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में चुनाव प्रचार के दौरान भड़की हिंसा, BNP के प्रत्याशी को मारी गोली, एक उम्मीदवार का जलाया घर
सिक्योरिटी में बदलाव नहीं करेंगी
बता दें कि घटना के बाद राष्ट्रपति शेनबाम का बयान भी आया. उन्होंने कहा कि मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति हूं और मेरा मानना है कि जनता के बीच रहकर ही उनकी समस्याएं अच्छे से समझी जा सकती हैं. इसलिए मैं जनता के बीच रहती हूं और रहूंगी. इस तरह की हरकतों से घबराने वाली नहीं हूं और न ही अपनी सिक्योरिटी में कोई बदलाव करुंगी.
अपने सरकारी आवास से शिक्षा मंत्रालय की ओर पैदल जा रही थी और रास्ते में लोगों से बात कर रही थी, इस दौरान एक शख्स करीब आया और छूने लगा. उसने और पास आकर चूमने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसे खुद से दूर धकेल दिया और सुरक्षाकर्मी ने आकर उसे पकड़ लिया. वह शख्स नशे में था शेनबॉम ने तुरंत उसका हाथ हटाया और उनका स्टाफ बीच में आ गया. उस वक्त सुरक्षा टीम उनके पास नहीं थी. बाद में उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति नशे में था.










