---विज्ञापन---

भारत से विवाद के बीच चीन पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, जिनपिंग के साथ करेंगे कई बड़े समझौते

Maldives President Mohamed Muizzu arrives in China: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू यह पद संभालने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर निकले हैं। वह पांच दिन चीन के दौरे पर रहेंगे।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jan 8, 2024 14:43
Share :
Maldives President Mohamed Muizzu
Maldives President Mohamed Muizzu (ANI)

Maldives President Mohamed Muizzu arrives in China : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू सोमवार को पांच दिन के दौरे पर चीन पहुंच गए हैं। इस दौरान वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे।

चीन के धुर समर्थक माने जाने वाले मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी साजिधा मोहम्मद और एक हाई लेवल प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन गए हैं। जानकारी के अनुसार यहां पहुंचने पर इनका स्वागत चीन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया है। बता दें कि राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद मोहम्मद मुइज्जू की यह पहली विदेश यात्रा है।

भारत में मालदीव का बायकॉट

बता दें कि भारत और मालदीव के बीच इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहां के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर मालदीव का जमकर बायकॉट हो रहा है। इसे लेकर भारत सरकार ने देश में मालदीव के उच्चायुक्त को भी तलब किया है।

ये भी पढ़ें: सेलेब्स भी कर रहे हैं Maldives का बॉयकॉट

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर टिप्पणी Maldives को पड़ी भारी

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Jan 08, 2024 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें