---विज्ञापन---

दुनिया

लश्कर ए तैयबा की पाकिस्तान में होगी बड़ी रैली, ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी संगठन को फिर से खड़ा करने की प्लानिंग

Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की पाकिस्तान में खुलेआम बड़ी रैली होने वाली है. ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिलाए जाने के बाद लश्कर फिर से अपनी ताकत दिखाने के लिए बड़ी रैली कर रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 22, 2025 23:11
Pakistan News, Pakistan, Hafiz Saeed, Lashkar-e-Taiba, Operation Sindoor, rally, Lahore Minar-e-Pakistan, पाकिस्तान न्यूज, पाकिस्तान, हाफिज सईद, लश्करे ए तैयबा,ऑपरेशन सिंदूर, रैली, लाहौर मीनार ए पाकिस्तान
आतंकी

Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की पाकिस्तान में खुलेआम बड़ी रैली होने वाली है. ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिलाए जाने के बाद लश्कर फिर से अपनी ताकत दिखाने के लिए बड़ी रैली कर रहा है. ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान आर्मी के साथ आतंकियों को जनाजा देना वाला आतंकी होने वाली इस लश्कर रैली का चेहरा बनाएगा. लश्कर ने रैली को लेकर जो पोस्टर जारी किया उसमें पहलगाम हमले के बाद सुर्खियों में आए आतंकी सैफुल्ला कसूरी की फोटो लगाई गई है.

हाफिज सईद का संदेश पढ़ा जाएगा

सूत्रों के मुताबिक रैली में हाफिज सईद का संदेश पढ़ा जाएगा और जिहादियों को इक्कठा करने की बड़ी कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. 2 नवंबर को लाहौर के मीनार ए पाकिस्तान में लश्कर की रैली को लेकर लश्कर के टॉप आतंकी ने वीडिया जारी करके ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए अपील की है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सुर्खियों में आए आतंकी हफीज अब्दुल रऊफ ने वीडियो जारी करके रैली के बारे में बताया है. वहीं 2 नवंबर को लाहौर की इस रैली पर भारतीय खुफिया एजेंसियो की भी नजर रहेगी.

---विज्ञापन---

रैली में लश्कर के टॉप आतंकी होंगे शामिल

सूत्रों के अनुसार, लाहौर में होने वाली इस रैली में लश्कर के टॉप आतंकी जो इंडिया के वांटेड है वो शामिल होंगे. इस रैली के जरिए लश्कर ए तैयबा को नए सिरे से खड़ा करने की पाक आर्मी की प्लानिंग बताई जा रही है. लश्कर के आतंकियों को TTP के सामने खैबर में खड़ा कर रही है पाक आर्मी. लश्कर की ये रैली लश्कर ए तोयबा के पॉलिटिकल विंग Pakistan Markazi Muslim League (PMML) के बैनर तले बुलाई गई है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 22, 2025 11:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.