---विज्ञापन---

दुनिया

Who Is kashish Chaudhary: पाकिस्तान में जन्मी कशिश चौधरी कौन हैं? जो बलूचिस्तान में बनीं पहली हिंदू महिला कमिश्नर

Who Is kashish Chaudhary: 25 वर्षीय कशिश चौधरी ने BPSC परीक्षा पास कर बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर बनने का गौरव हासिल किया है। इस मुकाम को हासिल करने के पीछे उनकी कड़ी मेहतन और एक उद्देश्य है।  

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 14, 2025 12:25
kashish chaudhary
kashish chaudhary

Who Is kashish Chaudhary: कशिश चौधरी ने महज 25 साल की उम्र में इतिहास रच डाला और वो बलूचिस्तान की पहली हिंदू असिस्टेंट कमिश्नर बन गई हैं। वो पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चगाई जिले के नोशकी कस्बे की रहने वाली हैं। कशिश ने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (BPSC) की कठिन परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया है और बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर बनी हैं। खास बात ये है कि यह उपलब्धि अल्पसंख्यक समुदाय, खासकर हिंदू महिलाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक है।

कहां की रहने वाली हैं कशिश चौधरी

मुस्लिम बहुल बलूचिस्तान में जन्मी कशिश चौधरी का जन्म नोशकी में हुआ जो एक पिछड़ा और सुदूर इलाका है। उनके पिता, गिरधारी लाल, मध्यमवर्गीय व्यापारी हैं। कशिश ने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। उनकी ये उपलब्धि बलूचिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक लोगों के लिए मील का पत्थर साबित हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Boycott Turkey: तुर्की को पाकिस्तान से दोस्ती पड़ेगी महंगी, भारत में टर्किश ड्रामा का ट्रेंड होगा धीमा

कड़ी मेहनत कर पास की BPSC परीक्षा

कशिश चौधरी ने कड़ी मेहनत कर ये परीक्षा पास की है। बता दें कि कशिश ने तीन साल तक प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करके BPSC परीक्षा में सफलता हासिल की। उनकी सफलता का श्रेय उन्होंने अनुशासन, कठिन परिश्रम और समाज सेवा की इच्छा को दिया। कशिश ने बचपन से ही BPSC परीक्षा पास करने का सपना देखा था जो उन्होंने कड़े परिश्रम के बाद पूरा कर लिया है।

---विज्ञापन---

BPSC परीक्षा देने के पीछे था खास उद्देश्य

कशिश का BPSC की परीक्षा देने के पीछे एक खास उद्देश्य रहा है। उन्होंने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात कर महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण तथा प्रांत के समग्र विकास के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई। मुख्यमंत्री बुगती ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि कशिश बलूचिस्तान और पूरे पाकिस्तान के लिए गर्व का प्रतीक हैं। उनके पिता ने भी बेटी की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: भारत से दुश्मनी तुर्की के लिए बनी मुसीबत, भारतीय टूरिस्टों की संख्या में आई कमी, हिलेगी अर्थव्यवस्था

First published on: May 14, 2025 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें