Farsi To Be One of Nine Classical Indian Languages : ईरान दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वहां ऐलान किया कि भारत सरकार ने फैसला लिया है कि फारसी को भारत की नौ क्लासिकल भाषाओं में शामिल किया जाएगा। यह निर्णय नई शिक्षा नीति के तहत लिया गया है। ईरान के साथ सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने के लिए भारत का यह अहम कदम है।
Farsi to be one of India's nine classical languages: Jaishankar
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/Zdl0SISyzT#India #Iran #SJaishankar #ClassicalLanguage pic.twitter.com/2oEIS3QH8P
— ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2024
---विज्ञापन---
जयशंकर ने ईरान और भारत के बीच सांस्कृतिक, साहित्यिक और भाषायी संबंधों का उल्लेख करते हुए इसका ऐलान किया। वह दो दिवसीय दौरे पर ईरान गए हुए हैं। उन्होंने यह बात ईरान के विदेश मंत्री एच अमीर अब्दुल्लाहियन के साथ सोमवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। जानकारी के अनुसार दोनों ने बैठक के दौरान आर्थिक और राजनीतिक पक्षों पर विचार-विमर्श किया।
कौन-कौन सी हैं भारत की क्लासिकल भाषाएं
अभी तक भारत में क्लासिकल भाषाओं की संख्या 6 हैं। ये भाषाएं तमिल, तेलुगू, संस्कृत, कन्नड़, मलयालम और उड़िया हैं। नई शिक्षा नीति के तहत इनकी संख्या 9 हो जाएंगी। फारसी के साथ पाली और प्राकृत भाषा को भी क्लासिकल भाषा का दर्जा दिया जाएगा। नीति के तहत इन भाषाओं के साहित्य के मोल को देखते हुए उसे सुरक्षित करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: IMF ने दी चेतावनी, AI छीन लेगा 40% नौकरियां
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से सामने आए डरा देने वाले आंकड़े
ये भी पढ़ें: US में दो भारतीय छात्रों की संदिग्ध हालत में मौत