---विज्ञापन---

दुनिया

‘इजराइल पूरी ताकत के साथ गाजा में फिर शुरू करेगा अभियान’, बाइडेन से बात करने के बाद नेतन्याहू का ऐलान

Israel Hamas War Latest Update: नेतन्याहू ने यह भी कहा कि अतिरिक्त बंधकों की रिहाई होने पर वह संघर्ष विराम को बढ़ाने का स्वागत करेंगे। 

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Nov 27, 2023 07:07
Israel to resume operations in Gaza with full power, Benjamin Netanyahu Informs Joe Biden
Israel to resume operations in Gaza with full power, Benjamin Netanyahu Informs Joe Biden

Israel Hamas War Latest Update: इजराइल हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच हमास ने बंधकों को रिहा करना शुरू कर दिया है। हमास ने दो बार बंधकों को रिहा किया है, किबुत्ज पर हमला करने के बाद इनका अपहरण कर लिया गया था। हालांकि इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नया ऐलान किया है।

नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात कर कहा कि अस्थायी संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद इजराइल पूरी ताकत के साथ गाजा में अपना अभियान फिर से शुरू करेगा। हालांकि, नेतन्याहू ने यह भी कहा कि अगर कतर-ब्रोकेड समझौते के तहत सहमति के अनुसार हर दिन 10 अतिरिक्त बंधकों की रिहाई होती है तो वह संघर्ष विराम को बढ़ाने का स्वागत करेंगे।

---विज्ञापन---

एक वीडियो जारी ​कर नेतन्याहू ने पुष्टि की कि उन्होंने बंदियों की रिहाई के बारे में बाइडेन से बात की। उन्होंने बताया कि अधिक बंदियों को रिहा करने की अनुमति देने के लिए चार दिवसीय संघर्ष विराम को बढ़ाया जा सकता है। वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन और नेतन्याहू सभी बंदियों की रिहाई पर सहमत हुए।

News24 Whatsapp Channel

इससे पहले रविवार को हमास की अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि उसने तीन थाई और एक रूसी नागरिकों के अलावा 13 इजराइली बंदियों को रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) को सौंप दिया है। इनमें कई बच्चे भी शामिल थे। बंधकों की रिहाई कतर और मिस्र की मध्यस्थता में ‘कैदी-बंदी विनिमय’ समझौते के हिस्से के रूप में हुई है, जिसमें इजराइली जेलों से कुल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त किया जाएगा।

इजराइली जेल सेवा ने भी पुष्टि की कि 39 फिलिस्तीनी बच्चों को संघर्ष विराम समझौते के तहत इजराइली कब्जे वाली जेलों से मुक्त कर दिया गया। बंदियों और पूर्व बंदियों के मामलों के आयोग और फिलिस्तीनी कैदी क्लब ने फिलिस्तीनी कैदियों के तीसरे बैच के नामों की घोषणा की। इसमें 39 बच्चे शामिल हैं। हालांकि कोई भी महिला कैदी इस एग्रीमेंट का हिस्सा नहीं थी।

इधर, हमास का कहना है कि उसने रूसी बंधक को रिहा कर दिया है। बता दें कि इजराइल हमास युद्ध में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को हमास के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइली सैनिकों पर वेस्ट बैंक में छह फलस्तीनी नागरिकों को मारने का आरोप लगाया। इजराइल हमास के बीच चार दिनों के लिए संघर्ष विराम हुआ है।

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: हमास के वो टॉप 5 कमांडर, जिनको इजराइल कर चुका है ढेर

First published on: Nov 27, 2023 07:03 AM

संबंधित खबरें