Israel Palestine War: अभी भी हमास की कैद में इजराइल के कई नागरिक हैं। इनमें से दो लोगों की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। इन लोगों के लिए इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इंटरनेशनल रेड क्रॉस से मदद मांगी है। इस पर हमास ने भी प्रतिक्रिया दी है। हमास ने कहा कि रेड क्रॉस की बात तभी मानेंगे जब गाजा में सभी इलाकों में मानवीय गलियारे खोले जाएं और लोगों तक सहायता पहुंचाई जाए। फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी इन तस्वीरों पर बंधकों की हालत पर चिंता जताई है।
गाजा में 660 दिनों से हैं कैद
इजराइली नागरिक एविएटर डेविड और रोम ब्रास्लावस्की पिछले 660 दिनों से हमास की कैद में हैं। हाल ही में इनकी तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों की हालत काफी खराब है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर इन नागरिकों के लिए मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘हमास उन्हें भूखा रख रहा है, यह देखकर मैं समझ गया हूं कि हमास बात या डील करना चाहता ही नहीं है।’
ये भी पढ़ें: ’20 महीने से स्कूल बंद, हजारों लोगों की मौत’, फिलिस्तीन में शांति के लिए भारत के 4 सुझाव
पिछले दिनों गाजा के हालात पर कई रिपोर्ट्स सामने आईं, जिसमें भुखमरी के हालात के बारे में चिंता जताई गई। अब नेतन्याहू ने अपने नागरिकों के लिए मदद की अपील की है। pic.twitter.com/wipnC5gOzN
---विज्ञापन---— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) August 4, 2025
हमास को खत्म करेंगे- नेतन्याहू
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ‘ये वीडियो जारी करके हमास बस हमें तोड़ना चाहता है। पर हम टूटेंगे नहीं, बल्कि और मजबूती से उभरेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हम अपने बंधक नागरिकों को छुड़ाएंगे और हमास को खत्म करेंगे। इस पर फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश बनाने की बात करने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजराइली बंधकों की बुरी हालत पर संवेदना जताई है। ये तस्वीरें देखने के बाद मैक्रों ने हमास को अमानवीयता का प्रतीक भी बताया।
गाजा में बिगड़ते हालात पर भी कई देश चिंता जता रहे हैं। वहां पर पिछले 20 महीने से स्कूल पूरी तरह से बंद हैं। साथ ही जरूरत का सामान लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि गाजा में भुखमरी के हालात बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: गाजा में इजरायली सैन्य हमलों में 25 फिलिस्तीनी मारे, 25 साल बाद शुरू हुआ टीकाकरण