---विज्ञापन---

दुनिया

Israel Iran War Updates: बी-2 स्टील्थ लड़ाकू विमानों ने अमेरिका से भरी उड़ान, हूतियों ने अमेरिकी जहाजों पर हमला करने की दी धमकी

Israel Iran War Updates: इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग बढ़ती जा रही है। अब हालात ऐसे बन गए हैं कि एक तभी पीछे हटेगा, जब दूसरा पीछे हटेगा। पहले तुम, पहले तुम की जिद पर दोनों देश अड़े हैं, लेकिन इस जिद का अंजाम क्या होगा? इसका अंदाजा लगाकर पूरी दुनिया हिली हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jun 21, 2025 22:47
Israel Iran War | Benjamin Netanyahu | Ayatollah Khamenei
इजरायल और ईरान एक दूसरे को जलाकर राख करने पर तुले हैं।

Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध को 9 दिन बीते गए हैं। आज 10वां दिन हैं और दोनों देश एक दूसरे को तबाह करने की जिद पर अड़े हुए हैं। इजरायल ने दावा किया है कि जब तक वह अपना टारगेट अचीव नहीं कर लेगा, ईरान पर हमले नहीं रुकेंगे। वहीं ईरान ने दावा किया है कि अगर इजरायल हमले रोक दे तो वह भी जवाबी कार्रवाई रोक देगा, अन्यथा अपनी पूरी ताकत लगाकर पलटवार करेगा।

जंग से ईरान-इजरायल दोनों पिछड़े

लेकिन बता दें कि जंग से ईरान का परमाणु कार्यक्रम अब 2-3 साल पीछे चला गया है, वहीं इजरायल को भी खुद को फिर से विकास की राह पर लाना होगा। वॉशिंगटन स्थित ईरानी ह्यूमन राइट्स ग्रुप के अनुसार, 9 दिन से चल रही जंग में इजरायल के हमले में ईरान के 650 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 2000 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीं ईरान के हमले में इजरायल के करीब 25 लोगों की मौत हुई है और 1000 लोग घायल हैं।

---विज्ञापन---

ईरान और इजरायल में चल रहे युद्ध से जुड़े आज दिनभर के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---
22:35 (IST) 21 Jun 2025
बी-2 स्टील्थ बमवर्षक विमानों ने अमेरिका से भरी उड़ान

कई समाचार एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स ने अमेरिका से उड़ान भरी है और वे प्रशांत क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि वह इजराइल-ईरान संघर्ष में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं।

21:29 (IST) 21 Jun 2025
यमन के हौथियों ने अमेरिकी जहाजों पर हमला करने की दी धमकी

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, यमन के हौथियों ने धमकी दी है कि अगर ईरान पर हमला किया गया तो वे लाल सागर में अमेरिकी जहाजों पर हमला करेंगे।

20:46 (IST) 21 Jun 2025
ईरान से लौटे शख्स ने कहा- सरकार का धन्यवाद कि उन्होंने हमें वहां से निकाला

ईरान से लौटे शख्स ने कहा कि मैं अपने देश का आभारी हूं कि उन्होंने हमें वहां सुरक्षित रखा और सुरक्षित वापस लाया। जैसे ही स्थिति बिगड़ी, दूतावास ने हमें वहां से निकाल लिया। मैं भारत सरकार का बहुत आभारी हूं।

20:35 (IST) 21 Jun 2025
जर्मन साइकिल चालक को जासूसी के आरोप में ईरान हिरासत में लिया

एपी के अनुसार, ईरान ने शनिवार को स्वीकार किया कि उसने इजराइल के साथ संघर्ष के दौरान जासूसी के आरोप में एक जर्मन साइकिल चालक को हिरासत में लिया था।

20:33 (IST) 21 Jun 2025
ईरान से नेपाली नागरिकों को निकालने पर विदेश मंत्री ने भारत को कहा धन्यवाद

नेपाल के विदेश मंत्री डॉ आरजू राणा देउबा ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को "ईरान से नेपाली नागरिकों को निकालने में भारत की त्वरित सहायता" के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "नेपाल के निकासी प्रयासों में भारत का समर्थन नेपाल-भारत संबंधों की मजबूती का प्रतिबिंब है।"

19:28 (IST) 21 Jun 2025
नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी ईरान से निकालेगा भारत

नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर, ईरान स्थित भारतीय दूतावास के निकासी प्रयासों में नेपाल और श्रीलंका के नागरिक भी शामिल होंगे।

18:50 (IST) 21 Jun 2025
ईरान से 310 भारतीय नागरिक पहुंचे पहुंचे दिल्ली

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि मशहद से एक और विमान ईरान से 310 भारतीय नागरिकों के साथ शाम 4:30 बजे नई दिल्ली में उतरी। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “इसके साथ ही कुल 827 भारतीयों को निकाला जा चुका है।”

17:21 (IST) 21 Jun 2025
मारा गया कुद्स फोर्स के हथियार ट्रांसफर यूनिट का कमांडर

बेहनम शहरयारी, जो कुद्स फोर्स के हथियार ट्रांसफर यूनिट का कमांडर था, उसे पश्चिमी ईरान में आईडीएफ के एक आतंकवादी हमले में मार दिया गया है। इजराइल को नुकसान पहुंचाने की योजना में मध्य पूर्व में प्रॉक्सी के लगातार संपर्क में रहने वाला ईरान का मुख्य अधिकारी था। शहरयारी पर ईरान की तरफ से प्रॉक्सी को सप्लाई की ज़िम्मेदारी थी।

15:51 (IST) 21 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: चार रिवोल्यूशनरी गार्ड लड़ाके मारे गए- ईरान का दावा

ईरान की मीडिया ने दावा किया है कि इजराइली हमलों में उत्तर-पश्चिम ईरान में चार रिवोल्यूशनरी गार्ड लड़ाके मारे गए। वहीं तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने मुस्लिम देशों से कहा कि इजराइल ईरान पर हमलों के साथ क्षेत्र को "पूर्ण आपदा" की ओर धकेल रहा है।

14:42 (IST) 21 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान के विदेश मंत्री पहुंचे इस्तांबुल

Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल के साथ जंग के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची इस्तांबुल पहुंच गए हैं, जहां वे अरब लीग के प्रतिनिधियों के साथ हाई लेवल मीटिंग में हिस्सा लेंगे। बैठक में ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रही जंग पर चर्चा की जाएगी। ईरान की तस्नीम न्यूज एजेंसी ने इसकी पुष्टि की। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की तरफ से इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें करीब 40 राजनयिकों के एक साथ आने की उम्मीद है।

13:53 (IST) 21 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान में अस्पतालों पर मिसाइल अटैक

Israel Iran War LIVE Updates: ईरान ने दावा किया है कि इजराइल ने अस्पतालों पर मिसाइल अटैक किए हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मदरेजी जफरकंदी ने भी फार्स न्यूज को बयान दिया कि इजरायल ने 3 अस्पतालों पर मिसाइलें दागी। इससे 6 एंबुलेंस ध्वस्त हुई हैं और 2 स्वास्थ्यकर्मी मारे गए हैं। एक बच्चा भी घायल हुआ है, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

13:22 (IST) 21 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: तुलसी गबार्ड की अपने बयान पर सफाई

Israel Iran War LIVE Updates: अमेरिका के खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने कहा है कि मीडिया मेरे बयान को गलत पेश कर रहा। उन्होंने कभी नहीं कहा कि ईरान परमाणु बम नहीं बना रहा। अपना बयान ट्वीट करके उन्होंने कहा कि हमने इसका ठीक उल्टा कहा था। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि अगर तुलसी गबार्ड कहती हैं कि ईरान परमाणु बम नहीं बना रहा तो वे गलत हैं। उन्हें ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में पूरी और सही जानकारी नहीं है।

12:39 (IST) 21 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल का डायमंड हब ध्वस्त

Israel Iran War LIVE Updates: डायमंड हब कहे जाने वाले सेंट्रल इजरायल का Ramatgan का एक हिस्सा ईरान के मिसाइल अटैक में पूरी तरह बर्बाद हो गया है। यह हमला गत गुरुवार को किया गया था। इजरायल के सिविलियन ठिकानों को बर्बाद करने में ईरान की सेना ने खासी सफलता हासिल की है। इजरायल के निशाने पर ईरान के परमाणु संयंत्र और मिलिट्री साइट्स हैं।

11:54 (IST) 21 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान की इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर हमला

Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल की सेना ने शनिवार सुबह ईरान की इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर हमला किया। ईरान की न्यूज एजेंसी फार्स न्यूज ने यह दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, परमाणु ठिकाने पर इजरायल की सेना के हमले के बाद किसी तरह के लीकेज की सूचना नहीं है। इजरायल पहले भी ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर चुका है। इजरायल ने 19 जून को ईरान के अराक और खोंडब न्यूक्लियर साइट पर हमला किया था।

11:04 (IST) 21 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: CIA के पूर्व चीफ की ट्रंप को चेतावनी

Israel Iran War LIVE Updates: CIA के पूर्व चीफ लियोन पेनेटा ने डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका ईरान पर हमला न करे। अगर ऐसा किया तो वह बड़े क्षेत्रीय युद्ध में फंस जाएगा। अगर अमेरिका ने इजरायल-ईरान की जंग में घुसने का प्रयास किया तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। पेनेटा ने CNN को दिए इंटरव्यू में यह सब कहा। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इराक में भी गलती की थी। ट्रंप को उस गलती से सबक लेना चाहिए। अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो ट्रंप याद रखें कि ईरान दुबक नहीं जाएगा। वह पलटवार जरूर करेगा।

10:35 (IST) 21 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान का एक और कमांडर ढेर

Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल के हमले में ईरान का एक और कमांडर मारा गया है। इजरायली सेना ने कहा है कि उसकी वायुसेना ने IRGC एयरफोर्स की दूसरी UAV ब्रिगेड के कमांडर Aminpour Joudaki को मार गिराया है। Joudaki ने दक्षिण-पश्चिमी ईरान के Ahvaz क्षेत्र से इजरायल पर सैकड़ों UAV हमले किए थे। Joudaki ने 13 june को ही UAV वाले विभाग का पदभार संभाला था।

10:19 (IST) 21 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की शिकायत होगी

Israel Iran War LIVE Updates: ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के चीफ राफेल ग्रॉसी की शिकायत यूनाइटेड नेशन्स में करने का फैसला किया है। शिकायत संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को भेज भी दी है। शिकायत में ईरान के राजदूत अमीर-सईद इरावानी ने कहा कि इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया, लेकिन राफेल ग्रॉसी ने इजरायल को रोका नहीं, हमलों की निंदा तक नहीं की। राफेल ग्रॉसी चुप रहे, जबकि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम की एक-एक डिटेल उन्हें दी थी, बावजूद इसके ईरान के साथ गलत होने पर वे चुप्पी साधे रहे।

09:49 (IST) 21 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान में 70 घंटे से इंटरनेट ठप

Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल के हमले बढ़ते देखकर ईरान की सरकार ने गत 18 जून को देशभर में इंटरनेट पर बैन लगा दिया था। ईरान में इंटरनेट बैन हुए 70 घंटे बीत चुके हैं और इंटरनेट बंद होने से ईरान में कामकाज ठप हो गए हैं। क्योंकि आजकल सबकुछ ऑनलाइन होता है, इसलिए लोग न अपने निजी काम कर पा रहे हैं और न ही ऑफिशियल काम हो रहे हैं। लोग न एक दूसरे से बात कर पा रहे हैं और न ही ट्रांजेक्शन कर पा रहे हैं। ईरान की सरकार का कहना है कि इजरायल के साइबर अटैक से बचने के लिए इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है।

09:04 (IST) 21 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: दोनों देश एक दूसरे पर दाग रहे मिसाइलें

Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल ने शुक्रवार देर रात ईरान में घुसकर एयर स्ट्राइक की और मिसाइलें दागी। इजरायल के 15 फाइटर जेट्स ने पश्चिमी ईरान में 30 से ज्यादा आधुनिक हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों से ईरान के सैन्य ठिकानों और लॉन्चिंग साइट्स को टारगेट किया। इससे पहले शुक्रवार दोपहर को ईरान ने उत्तरी इजरायल में बंदरगाह शहर हाइफा पर मिसाइल दागी। हमले में कम से कम 19 लोग घायल हुए हैं। मिसाइल अटैक से बंदरगाह के आस-पास बनी इमारतें और मस्जिद तबाह हुई।

First published on: Jun 21, 2025 09:00 AM

संबंधित खबरें