Israel Hamas War Exposed America Double Face: इजरायल और हमास युद्ध का आज 10वां दिन है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर एक के बाद हजारों रॉकेट दागे थे। इसके जवाब में इजरायल ने हमास पर हमला किया। युद्ध में अब तक 4 हजार लोगों की जान गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अब इजरायल की सेना गाजा पट्टी पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रही है। इसके लिए इजरायल ने पहले वहां के निर्दोष नागरिकों को गाजा पट्टी खाली करने आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें: Explainer: फिलिस्तीन में कैसे आए थे यहूदी और इजरायल कैसे बना था अलग देश?
पहले साथ खड़े थे, हमास को आतंकी संगठन बताया
वहीं अब तक इजरायल के समर्थन में खड़े रहे अमेरिका का दोहरा चरित्र भी सामने आ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अब तक इजरायल के साथ खड़े थे और हमास को एक आतंकवादी संगठन बता रहे थे, लेकिन अचानक से उनका बयान बदल गया। जो बाइडेन ने एक इंटरव्यू के दौरान इजरायल को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि इजरायल को गाजा पट्टी पर कब्जा नहीं करना चाहिए। यह बयान ऐसे समय में आया, जब इजरायल गाजा पट्टी को कब्जाने के लिए आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: इजराइल ने लेबनान बॉर्डर से खाली कराए अपने 28 गांव, क्या अब Lebanon-Israel में होगी जंग?
अमेरिका कहता- गाजा पर कब्जा करना गलती होगी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास के हमलों से अधिकांश फिलिस्तीनियों का कोई लेना देना नहीं है। मुझे लगता है कि इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर फिर से कब्जा करना एक बड़ी गलती होगी, वहीं उन्होंने यह भी जरूर कहा कि वहां से चरमपंथियों को बाहर निकालना बहुत जरूरी है। इजरायल ने गाजा पट्टी या हमास को जल-थल और आसमान तीनों ओर से घेर रखा है। हमास के हमले के तुरंत बाद अमेरिका तुरंत इजरायल के समर्थन में सामने आ गया। इजरायल के लिए हथियारों भरा युद्धपोत भेजा।
यह भी पढ़ें: हमास पर भारी पड़ी इजराइल की जवाबी कार्रवाई; अस्पताल-कब्रिस्तान में जगह नहीं, आइसक्रीम फ्रीजर ट्रकों में रखे जा रहे शव
दोनों PM की बात हुई थी, दौरे पर भी आए थे मंत्री
राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच वार्ता भी हुई थी। अमेरिका के विदेश मंत्री और सचिव भी इजरायल दौरे पर आए थे। साथ ही अमेरिका इजरायल के समर्थन में अरब देशों को लाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन इस बीच अमेरिका की इजरायल को यह चेतावनी उसके डबल फेस को दर्शाती है। एक तरफ अमेरिका इजरायल का समर्थन कर रहा है, दूसरी तरफ गाजा पट्टी पर कब्जा नहीं करने की चेतावनी दे रहा है, जिसे शायद इजरायल स्वीकार करने को तैयार नहीं है।